जयपुर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का फरमान, भूलना होगा ‘एंड्रॉयड’, लाना होगा फीचर फोन

नकल पर नकेल कसते हुए केन्द्राधीक्षकों के एंड्राइड फोन के इस्तेमाल पर रोक

जयपुरMar 04, 2019 / 04:10 pm

neha soni

जयपुर / धौलपुर
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 7 मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल कसते हुए केन्द्राधीक्षकों के एंड्राइड फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। अब केन्द्राधीक्षकों को की-पैड यानी फीचर मोबाइल फोन लाने होंगे। जिससे वे जरूरी सूचनाएं परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम को भेजेंगे। बोर्ड के इस निर्देश के बाद केन्द्राधीक्षक दुविधा में हैं। दरअसल आज के दौर में जब अधिकांशत: सभी के पास एंड्राइड फोन होते हैं तो अब उन्हें फीचर फोन का इंतजाम करना पड़ रहा है। ऐसे में केन्द्राधीक्षक जान-पहचान वालों से की-पैड मोबाइल फोन उधार मांगने को मजबूर हो रहे हैं। बोर्ड की ओर से यह कदम नकल में तेजी से व्हाट्सअप के हो रहे इस्तेमाल से बचने को उठाया है। दरअसल कई चयन बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान एंड्राइड फोन से प्रश्नपत्र के फोटो खींच वायरल करने के मामले सामने आए थे। जिसको देखते हुए बोर्ड ने इस बार यह सावचेती बरती है।

Home / Jaipur / माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का फरमान, भूलना होगा ‘एंड्रॉयड’, लाना होगा फीचर फोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.