scriptWeather News: 33 जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट | Decline in minimum temperature in 33 districts | Patrika News

Weather News: 33 जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट

locationजयपुरPublished: Jan 12, 2021 07:47:56 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

सर्दी का सितम जारी24 शहरों का तापमान 10 डिग्री से कम8 शहरों का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कममाउंट आबू माइनस 2 डिग्रीफतेहपुर का पारा भी माइनस में 0.8 डिग्रीपांच जिलों में कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश (State ) में सर्दी (Winter) का सितम लगातार जारी है। प्रदेश 33 जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट रिकॉर्ड (Record) की गई है। 24 शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया इसमें 8 शहर ऐसे रहे जिनका न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी कम रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान माउंट आबू में माइनस दो डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा लगातार दूसरे दिन फतेहपुर में पारा माइनस में रहा, यहां न्यूनतम तापमान माइनस 0.8 डिग्री रहा। इसके अलावा शेखावाटी में सीकर में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री, चूरू में न्यूनतम तापमान दो डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार सीकर, भीलवाड़ा, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में शीतलहर का दौर चलेगा जिससे तापमान में और गिरावट होगी।
आगामी तीन दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
13 जनवरी : सीकर, भीलवाड़ा, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में शीतलहर और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट।
14 और 15 जनवरी : सीकर, भीलवाड़ा, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में शीतलहर का यलो अलर्ट।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का 10 डिग्री सेल्सियस से कम
माउंट आबू माइनस 2
फतेहपुर माइनस 0.8
अजमेर 4.4
उदयपुर 7.4
सवाई माधोपुर 5.2
जयपुर 7.0
कोटा 8.2
डबोक 7.4
बाड़मेर 8.7
जैसलमेर 5.9
जोधपुर 6.2
बीकानेर 6.0
चूरू 2.0
श्रीगंगानगर 4.0
भीलवाड़ा 4.0
वनस्थली 5.0
अलवर 7.6
पिलानी 4.1
सीकर 1.5
चित्तौडगढ़़ 6.2
फलौदी 6.6
सवाईमाधोपुर 5.5
बूंदी 7.4
एरिन रोड 6.6
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो