scriptरक्षा खरीद में घटने लगी विदेशों पर निर्भरता, Military Equipment आयात में आई कमी | Decreased dependence on foreign countries in defense purchases | Patrika News

रक्षा खरीद में घटने लगी विदेशों पर निर्भरता, Military Equipment आयात में आई कमी

locationजयपुरPublished: Feb 05, 2023 12:56:58 am

Submitted by:

Aryan Sharma

‘सुरक्षित’ भारत : पांच साल में 1,93,878 करोड़ रुपए के रक्षा उपकरण खरीदे

रक्षा खरीद में घटने लगी विदेशों पर निर्भरता, Military Equipment आयात में आई कमी

रक्षा खरीद में घटने लगी विदेशों पर निर्भरता, Military Equipment आयात में आई कमी

नई दिल्ली. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए बढ़ाए गए कदमों की बदौलत रक्षा खरीद के मामलों में अब विदेशों पर निर्भरता कम होने लगी है। अमरीका और चीन के बाद रक्षा उपकरणों पर खर्च के मामले में दुनिया का तीसरा बड़ा देश बन चुके भारत ने पिछले पांच साल में 1,93,878.81 करोड़ रुपए के रक्षा उपकरणों का आयात किया। लेकिन, वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में 2021-22 में रक्षा उपकरणों के आयात का आंकड़ा ढलान पर नजर आया।
संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा में सरकार की ओर से रक्षा उपकरण आयात के आंकड़े पेश करते हुए कहा गया कि साल 2017-18 से 2020-21 के बीच रक्षा आयात में लगातार वृद्धि हो रही थी, पर 2021-22 में इसमें कमी दर्ज की गई है। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा, पांच साल में हेलीकॉप्टर, एयरक्राफ्ट रडार, रॉकेट, बंदूकें, असॉल्ट राइफल्स, मिसाइल और गोला-बारूद जैसी रक्षा सामग्री का आयात किया गया है, पर अब अधिकांश रक्षा जरूरतें ‘मेक इन इंडिया’ के तहत पूरी करने की कोशिश की जा रही है।

तीसरा बड़ा खरीदार
स्वीडन की स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) की गत वर्ष मार्च में जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनिया का तीसरा बड़ा रक्षा खरीदार देश है। सिपरी की ‘ट्रेंड्स इन इंटरनेशनल आम्र्स ट्रांसफर’ रिपोर्ट में पांच साल (2017 से 2021) तक के आंकड़े दिए गए हैं। इनमें कहा गया है कि भारत ने पांच साल में कुल वैश्विक सौदों के 11 फीसदी हथियार आयात किए हैं। हालांकि, रिपोर्ट में पांच साल के दो ब्लॉक 2012 से 2016 और 2017 से 2021 के अध्ययन के आधार पर यह भी कहा गया कि पहले ब्लॉक की तुलना में भारत को निर्यात में 2017 से 2021 के दौरान 21% की कमी आई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो