scriptराजस्थान में लगातार घट रही है पेट्रोल-डीजल की बिक्री, सीमावृति जिलों से हो रही है जमकर तस्करी | decreasing petrol-diesel sale in rajasthan smuggling by border distric | Patrika News

राजस्थान में लगातार घट रही है पेट्रोल-डीजल की बिक्री, सीमावृति जिलों से हो रही है जमकर तस्करी

locationजयपुरPublished: Jun 28, 2019 08:13:39 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

वैट ज्यादा होने से कंपनियों को नुकसान और बिक्री घटने से राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान
 

jaipur news

राजस्थान में लगातार घट रही है पेट्रोल-डीजल की बिक्री, सीमावृति जिलों से हो रही है जमकर तस्करी

जगमोहन शर्मा/ जयपुर. पड़ौसी राज्यों की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल-डीजल ( petrol-diesel ) पर वैट की दरें ज्यादा हैं, जिसके चलते यहां लगातार पेट्रोल-डीजल की बिक्री घट रही है। इतना ही नहीं पड़ौसी राज्य से जुड़े राजस्थान के सीमावृति जिलों (बार्डर टाउन) से पट्रोल-डीजल की तस्करी ( petrol-diesel smuggling ) भी धड़ल्ले से हो रही है। राजस्थान की तुलना में हरियाणा, पंजाब, यूपी और गुजरात में पेट्रोल-डीजल औसतन तीन से चार रुपए सस्ता है।

सीमावृति जिलों से बढ़ रही तस्करी

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें सबसे ज्यादा गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर जैसे सीमावृति जिलों में है, जिसका कारण इनका मुख्य ऑयल डिपो से दूर होना है। फिलहाल कंपनियों का मुख्य डिपो जोधपुर है। सीमावृति
जिलों में रोजाना ड्रमों के जरिए लाखों लीटर पेट्रोल-डीजल की तस्करी हो रही है।
राजस्थान में तीन साल से लगातार बिक्री में गिरावट

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की बिक्री लगातार घट रही है। तीन साल पहले राज्य में 460 करोड़ लीटर सालाना पेट्रोल डीजल की खपत हो रही थी, जो घटकर 420 करोड़ लीटर रह गई है, यानी सरकार को 40 करोड़ लीटर पर मिलने वाले वैट का नुकसान हो रहा है।
राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल पर वैट दरें घटानी चाहिए

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित बगई ने बताया कि हाल ही में पेट्रोलियम मंत्री ने लोकसभा में आइओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल की राज्यवार बिक्री आंकड़े पेश किए, जिनमें राजस्थान की ग्रोथ पिछले पांच से नकारात्मक चल रही है। बगई ने कहा कि पड़ौसी राज्यों की तरह राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल पर वैट दरें घटानी चाहिए, जिससे सरकार राजस्व बढ़े और कंपनियों को भी घाटा न उठाना पड़े।
रोड सेस की भी मार

राजस्थान में पेट्रोल पर 26 प्रतिशत और डीजल पर 18 प्रतिशत वैट है। हालांकि इस पर 1.5 रुपए से 1.75 रुपए प्रति लीटर रोड सेस भी लगा दिया जाता है, जिससे पेट्रोल पर 28 फीसदी और डीजल पर 19.5 फीसदी तक हो जाता
है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो