\"द स्पाइडर\"
लंदन। एक ऎसी खोज है, \"द स्पाइडर\", जो तीन तरफा काम करेगी यानी यह आपके फोन, लैपटॉप और...
Updated: January 16, 2015 12:11:13 pm
लंदन। एक ऎसी खोज है, "द स्पाइडर", जो तीन तरफा काम करेगी यानी यह आपके फोन, लैपटॉप और टीवी का काम करेगी। देखने में भले ही यह उच्च तकनीकी उपकरण लगे, लेकिन इस नए मौलिक कॉन्सेप्ट को फोल्ड करने पर यह मोबाइल की तरह काम करेगा। इसमें तीन पैर और छोटे प्रोजेक्टर्स भी हैं। इसमें एक तो लेजर के जरिए कीबोर्ड को डेस्क पर प्रोजक्ट कर सकेगा, जबकि दूसरा गैजेट के ऊपर से निकल कर, दीवार या डेस्क पर हाई रेजोल्युशन बीम डाल सकेगा। सेंसर्स बताएंगे यूजर्स के हाथ कहां है, ताकि वे लेजर की बोर्ड से टाइप कर सकें। इस उपकरण को निकोलस फ्रेंड ने डिजाइन किया है। यह अभी प्रारूपीय अवस्था में ही है।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
