जयपुर

मुख्यमंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल, घोषणाओं पर जताया आभार

Chief Minister Ashok Gehlot : विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडलों ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके निवास पर मुलाकात कर बजट में जनकल्याण की गई घोषणाओं पर उनका आभार जताया।

जयपुरFeb 24, 2020 / 03:12 pm

Ashish

मुख्यमंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल, घोषणाओं पर जताया आभार

जयपुर
Chief Minister Ashok Gehlot : विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडलों ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके निवास पर मुलाकात कर बजट में जनकल्याण की गई घोषणाओं पर उनका आभार जताया। खिलाड़ियों, कॉलेज शिक्षकों, हौम्योपैथी चिकित्सकों सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडलों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। बड़ी संख्या में एथलेटिक्स, कबड्डी, वूशू के खिलाड़ी इस दौरान मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे और कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए जितनी घोषणाएं इस बार बजट में की गई हैं, वे अभूतपूर्व हैं। पूर्व ओलम्पियन धावक गोपाल सैनी, कबड्डी कोच हीरानन्द कटारिया सहित अन्य खिलाड़ियों ने कहा कि ओलम्पिक, एशियन, कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने पर मिलने वाली ईनामी राशि को चार गुना तक बढ़ाने, 500 खेल कोच लगाने, खिलाड़ियों को मिलने वाले दैनिक भत्ता राशि को दो गुना करने, फिट राजस्थान-हिट राजस्थान जैसी घोषणाओं से निश्चय ही प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

लोगों के साथ पहुंची विधायक
बानसूर विधायक शकुन्तला रावत के साथ बड़ी संख्या में बानसूर से आए लोगों, किसानों, अधिवक्ताओं समेत अन्य ने बानसूर में सीनियर सीजे एंड एसीजेएम कोर्ट, नई स्वतंत्र कृषि उपज मंडी, नगरपालिका की घोषणा के लिए गहलोत का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि 70 सालों में कभी भी बानसूर क्षेत्र के लिए एक साथ इतनी घोषणाएं नहीं हुई जितनी की इस बार की गई हैं। राजस्थान होम्यो फिजीशियन एवं होम्योपैथिक कॉलेज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने अजमेर, जोधपुर में राज्य के पहले सरकारी होम्यापैथिक कॉलेज खोलने की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉ. टीपी यादव, डॉ. अजय यादव एवं अन्य होम्यापैथी चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को बुके एवं गुलाब के फूल भेंट कर इस घोषणा का स्वागत किया।
सीएम से मिले विश्वविद्यालय शिक्षक
किशनगढबास विधायक दीपचन्द खैरिया के साथ आए किशनगढबास क्षेत्र के निवासियों ने बजट पर आभार व्यक्त करने के साथ ही किशनगढ़बास में गौण मंडी को स्वतंत्र मंडी का दर्जा देने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। बड़ी संख्या में राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षक भी मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। इन्होंने कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोफेसर पद पर पदोन्नति के लिए आभार व्यक्त किया। राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ के महासचिव डॉ. विनोद शर्मा सहित अन्य शिक्षकों ने बताया कि राज्य सरकार के सकारात्मक रूख से विश्वविद्यालय के 272 शिक्षकों को आठ साल बाद पदोन्नति का लाभ मिल सकेगा।

Home / Jaipur / मुख्यमंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल, घोषणाओं पर जताया आभार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.