जयपुर

बीमा कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद से मिला

बीमा कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद से मिलाएलआईसी आईपीओ न लाने की मांग

जयपुरAug 24, 2020 / 07:33 pm

Rakhi Hajela

बीमा कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद से मिला


नॉर्दर्न जोन इंश्योरेंस एम्पलॉइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कॉमरेड रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम में काम करने वाले कर्मचारियों के श्रम संगठन ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलॉइज एसोसिएशन के आह्वान पर एल.आई.सी. के वर्तमान स्वरूप बनाए रखने और केन्द्र सरकार की ओर से उसके शेयर बेचने की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से बंद करने के ध्येय से राजनीतिक दलों, सांसदों और जनप्रतिनधियों से बीमा कर्मचारियों का सम्पर्क अभियान जारी है। वह कल जयपुर सांसद रामचरण बोहरा से मिले थे और आज राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा से मुलाकात कर एल.आई.सी के शेयर बेचे जाने की प्रक्रिया की जा रही देशहित में विरोध किया और एल.आई.सी. के वर्तमान स्वरूप को बनाए रखते हुए सरकार का स्वामित्व शतप्रतिशत बनाए रखने के लिए उनसे समर्थन मांगा है।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नॉदर्न जोन इंश्योरेंस एम्पलॉइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कॉमरेड रामचन्द्र शर्मा कर रहे थे। उनके साथ जयपुर डिविजनल कमेटी के ज्वांइट डिविजनल सेक्रेट्री कॉमरेड सुमित कुमार और जीवन प्रकाश कमेटी के अध्यक्ष कॉमरेड राजेन्द्र सिंह चौहान थे। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को बताया कि एलआईसी संसद के एक अधिनियम के माध्यम से बनायी गयी है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार की ओर उठाया जा रहा यह कदम जो पालिसीधारकों और देश की अर्थव्यवस्था को गंभीर रूप से दुष्प्रभावित करने वाला है, संसद में बिना किसी व्यापक बहस के उठाया जा रहा है।

Home / Jaipur / बीमा कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद से मिला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.