scriptदिल्ली पुलिस में बन सकते हैं कांस्टेबल | Delhi Police can become a constable | Patrika News

दिल्ली पुलिस में बन सकते हैं कांस्टेबल

locationजयपुरPublished: Aug 03, 2020 01:08:08 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

एसएससी ने नौकरी के लिए मांगे आवेदन5 हजार 846 पदों के लिए मांगे हैं आवेदन


अगर आप सरकारी नौकरी करने की चाह रखते हैं तो हो सकता है यह नौकरी आपके लिए हो। कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल कार्यकारी के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसमें पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 5846 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 3902 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 1944 पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2020 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 07 सितंबर 2020 या इससे पहले तक ऑनलाइन मोड में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी पास होना चाहिए। दिल्ली पुलिस के कार्मिक/ मल्टीटास्किंग स्टाफ, दिल्ली पुलिस के कार्मिक/मल्टीटास्किंग स्टाफ, सेवा से सेवानिवृत्त या मृतक के पुत्र/पुत्रियां केवल दिल्ली पुलिस के लिए ही 11वीं पास की शैक्षिक योग्यता है। पुरुष उम्मीदवारों के पास मोटर साइकिल या कार के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। लर्नर लाइसेंस स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल कार्यकारी के पद पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उम्मीदवार एग्जाम पैटर्न, एग्जाम सेंटर, फिजिकल टेस्ट समेत जरूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या इस नोटिफिकेशन लिंक पर भी विजिट कर सकते हैं।
भर्ती प्रक्रिया और सैलेरी: एसएससी कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। जिसके बाद शारीरिक दक्षता और शारीरिक माप परीक्षण होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का एक बहुविकल्पीय पेपर होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे जिसमें 100 अंक होंगे। आखिर में नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को वेतन स्तर-3 के हिसाब से 21700- 69100 रुपए के वेतनमान पर नौकरी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी: 100 रुपए
एससी/एसटी: कोई शुल्क नहीं
महिला सभी श्रेणी: कोई शुल्क नहीं
डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें या परीक्षा शुल्क एसबीआई ई चालान मोड का भुगतान करना होगा।
देखें महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू: 01 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07 सितंबर 2020
ऑनलाइन शुल्क भुगतान अंतिम तिथि: 09 सितंबर 2020
ऑफलाइन शुल्क भुगतान अंतिम तिथि: 14 सितंबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख: 27 नवंबर 2020 से 14 दिसंबर 2020।
एडमिट कार्ड उपलब्ध: नवंबर 2020
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो