रोहित का हिन्दू राव अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया
रोहित अपने अधिवक्ता दीपक चौहान के साथ शनिवार दोपहर 12 बजे दिल्ली स्थित सदर थाने पहुंचा, जहां थानाधिकारी कन्हैयालाल यादव व वृत्त निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने करीब साढ़े चार बजे तक पूछताछ की। इस दौरान रोहित का हिन्दू राव अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। पुलिस ने पूछताछ के दौरान रोहित से युवती के साथ रुकने के स्थानों और वहां पेश दस्तावेजों के बारे में पुष्टि की।
दो दिन में 25 से अधिक सवालों पर जवाब मांगा
पुलिस ने यह भी जानने का प्रयास किया कि संबंध जबरन बनाए गए या सहमति से बने, क्या शादी का झांसा दिया गया या पीड़िता से कुछ छिपाया गया। दो दिन में 25 से अधिक सवालों पर जवाब मांगा, जिनमें से कई के जवाब में उसने हनीट्रैप में फंसाने के आरोप दोहराए। रोहित की ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर यह भी जानकारी दी कि वह न्यायालय के निर्देशानुसार दिल्ली में रह रहा है और पूछताछ के लिए उपलब्ध है।