scriptDelhi Police sub-inspector caught taking bribe in arunning train | दिल्ली से रिश्वत लेने राजस्थान आई इस महिला थानेदार ने लगाया तगड़ा दिमाग, सफल भी हो गई... लेकिन जरा सी चूक कर बैठी | Patrika News

दिल्ली से रिश्वत लेने राजस्थान आई इस महिला थानेदार ने लगाया तगड़ा दिमाग, सफल भी हो गई... लेकिन जरा सी चूक कर बैठी

locationजयपुरPublished: May 26, 2023 01:14:58 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

इस मामले की जांच एएसआई रेखा सिंह कर रही है, जिसने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। महिला एएसआई रेखा सिंह ने मुकदमा दर्ज होने के बाद नवम्बर 2022 में ही आशीष सैनी को दिल्ली बुलाया था।

delhi_police_si.jpg
SI Rekha

जयपुर
Delhi Police SI Trap in Kota भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने चलती ट्रेन में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों धर दबोचा है। महिला एएसआई ने परिवादी से दहेज प्रताड़ना के मामले में माता, पिता व अन्य परिजनों के नाम केस में से हटाने और केस को कमजोर करने की एवज में ये रिश्वत ली थी। इस मामले में महिला एएसआई स्वयं ही रिश्वत लेने के लिए दिल्ली से ही कोटा आयी थी। लेकिन वापस दिल्ली जाते समय एसीबी ने उसे चलती ट्रेन में ही ट्रेप कर लिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.