दिल्ली से रिश्वत लेने राजस्थान आई इस महिला थानेदार ने लगाया तगड़ा दिमाग, सफल भी हो गई... लेकिन जरा सी चूक कर बैठी
जयपुरPublished: May 26, 2023 01:14:58 pm
इस मामले की जांच एएसआई रेखा सिंह कर रही है, जिसने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। महिला एएसआई रेखा सिंह ने मुकदमा दर्ज होने के बाद नवम्बर 2022 में ही आशीष सैनी को दिल्ली बुलाया था।


SI Rekha
जयपुर
Delhi Police SI Trap in Kota भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने चलती ट्रेन में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों धर दबोचा है। महिला एएसआई ने परिवादी से दहेज प्रताड़ना के मामले में माता, पिता व अन्य परिजनों के नाम केस में से हटाने और केस को कमजोर करने की एवज में ये रिश्वत ली थी। इस मामले में महिला एएसआई स्वयं ही रिश्वत लेने के लिए दिल्ली से ही कोटा आयी थी। लेकिन वापस दिल्ली जाते समय एसीबी ने उसे चलती ट्रेन में ही ट्रेप कर लिया।