scriptDelhi Pollution : दिल्ली में धुंध की चादर, खतरनाक स्तर पर प्रदूषण | Delhi Pollution | Patrika News

Delhi Pollution : दिल्ली में धुंध की चादर, खतरनाक स्तर पर प्रदूषण

locationजयपुरPublished: Nov 12, 2019 05:50:02 pm

Submitted by:

hanuman galwa

Delhi Pollution : सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के 453 तक गिरने के बाद मंगलवार को हवा की गुणवत्ता खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। इसके चलते राष्ट्रीय राजधानी में घनी जहरीली धुंध छाई हुई (air pollution in delhi) है।

Delhi Pollution : दिल्ली में धुंध की चादर, खतरनाक स्तर पर प्रदूषण

Delhi Pollution : दिल्ली में धुंध की चादर, खतरनाक स्तर पर प्रदूषण


दिल्ली में धुंध की चादर, खतरनाक स्तर पर प्रदूषण

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के 453 तक गिरने के बाद मंगलवार को हवा की गुणवत्ता खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। इसके चलते राष्ट्रीय राजधानी में घनी जहरीली धुंध छाई हुई है।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीबीसीबी) के अनुसार, सुबह 10 बजे दिल्ली का एक्यूआई 416 था। एनसीआर के शहरो में भी एक्यूआई अधिक था। गाजियाबाद में 445, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 436 और फरीदाबाद में एक्यूआई 404 रहा। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च ने कहा है कि वायु गुणवत्ता में सुधार गंभीर से ‘बहुत खराब’ तक गुरुवार तक आएगा। एसएएफएआर ने अपने पूवार्नुमान में कहा है कि एक्यूआई अगले दो दिनों तक गंभीर श्रेणी में बना रहेगा और 14 नवंबर के बाद ही स्थिति में थोड़ा सुधार होगा। अनुमान है कि आगामी दो दिनों में पराली जलाने में 25 फीसदी की बढ़ोतरी होने व हवा की रफ्तार में कमी की वजह से दिल्ली का एक्यूआई आने वाले दो दिनों में गंभीर श्रेणी में चला जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो