scriptशिक्षा विभाग के समस्त संवर्गों की 2020-21 की पदोन्नतियां रोस्टर रजिस्टर संधारित करने के बाद करवाने की मांग | Demand for all the cadres of the Education Department to get promotion | Patrika News

शिक्षा विभाग के समस्त संवर्गों की 2020-21 की पदोन्नतियां रोस्टर रजिस्टर संधारित करने के बाद करवाने की मांग

locationजयपुरPublished: Nov 12, 2020 04:17:48 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

 
मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को दिया ज्ञापन

शिक्षा विभाग के समस्त संवर्गों की 2020-21 की पदोन्नतियां रोस्टर रजिस्टर संधारित करने के बाद करवाने की मांग

शिक्षा विभाग के समस्त संवर्गों की 2020-21 की पदोन्नतियां रोस्टर रजिस्टर संधारित करने के बाद करवाने की मांग


जयपुर।
शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग में सत्र 2020.21की पदोन्नति कार्मिक विभाग के आदेशानुसार रोस्टर रजिस्टर संधारण के बाद करवाने की मांग की है। इस संबंध एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुख्य सचिव निरंजन आर्य को ज्ञापन भी भेजा गया है। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशों के बावजूद शिक्षा विभाग में रोस्टर रजिस्टर संधारित किए बिना ही विभागीय पदोन्नतियां जैसे संयुक्त निदेशक पद पर 06, उपनिदेशक पद पर 27, डीईओ, प्रधानाचाय, 13 विषयों के व्याख्याता पदों पर 3177, वरिष्ठ अध्यापक, तृतीय श्रेणी अध्यापक आदि पदों पर २१ अगस्त २०२० को ही आरपीएससी अजमेर से अनुमोदन करवाकर डीपीसी सम्पन्न कर दी गई है। जबकि एसोसिएशन की ओर से पूर्व में भी कई बार मुख्यमंत्री जीएशिक्षा मंत्रीए मुख्य सचिव को ई.मेल और ज्ञापन भेजकर बिना रोस्टर रजिस्टर संधारण के पदोन्नति पर रोक लगाने की मांग की गई थी एवं इस संबंध में निदेशक महोदय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को भी पूर्व में ज्ञापन दिया जा चुका है। फिर भी बिना रोस्टर रजिस्टर संधारण के पदोन्नतियां करने की तैयारी की जा रही है जो गलत है। सलावद ने ज्ञापन के जरिए मांग की कि कार्मिक विभाग की ओर से भी सभी विभागों को पदोन्नति पूर्व रोस्टर रजिस्टर संधारित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं इसलिए सरकार शिक्षा विभागीय समस्त पदोन्नतियां वर्ष 2020.21 की रोस्टर रजिस्टर संधारित होने के बाद ही सम्पन्न हो। इस बाबत शिक्षा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो