शिक्षा विभाग के समस्त संवर्गों की 2020-21 की पदोन्नतियां रोस्टर रजिस्टर संधारित करने के बाद करवाने की मांग
मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को दिया ज्ञापन

जयपुर।
शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग में सत्र 2020.21की पदोन्नति कार्मिक विभाग के आदेशानुसार रोस्टर रजिस्टर संधारण के बाद करवाने की मांग की है। इस संबंध एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुख्य सचिव निरंजन आर्य को ज्ञापन भी भेजा गया है। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशों के बावजूद शिक्षा विभाग में रोस्टर रजिस्टर संधारित किए बिना ही विभागीय पदोन्नतियां जैसे संयुक्त निदेशक पद पर 06, उपनिदेशक पद पर 27, डीईओ, प्रधानाचाय, 13 विषयों के व्याख्याता पदों पर 3177, वरिष्ठ अध्यापक, तृतीय श्रेणी अध्यापक आदि पदों पर २१ अगस्त २०२० को ही आरपीएससी अजमेर से अनुमोदन करवाकर डीपीसी सम्पन्न कर दी गई है। जबकि एसोसिएशन की ओर से पूर्व में भी कई बार मुख्यमंत्री जीएशिक्षा मंत्रीए मुख्य सचिव को ई.मेल और ज्ञापन भेजकर बिना रोस्टर रजिस्टर संधारण के पदोन्नति पर रोक लगाने की मांग की गई थी एवं इस संबंध में निदेशक महोदय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को भी पूर्व में ज्ञापन दिया जा चुका है। फिर भी बिना रोस्टर रजिस्टर संधारण के पदोन्नतियां करने की तैयारी की जा रही है जो गलत है। सलावद ने ज्ञापन के जरिए मांग की कि कार्मिक विभाग की ओर से भी सभी विभागों को पदोन्नति पूर्व रोस्टर रजिस्टर संधारित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं इसलिए सरकार शिक्षा विभागीय समस्त पदोन्नतियां वर्ष 2020.21 की रोस्टर रजिस्टर संधारित होने के बाद ही सम्पन्न हो। इस बाबत शिक्षा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज