scriptमहंगाई भत्ता दिए जाने की मांग | demand for dearness allowance | Patrika News

महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग

locationजयपुरPublished: Jun 25, 2021 05:25:07 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग



जयपुर, 25 जून
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने केंद्र और राज्य के कर्मचारियों के जनवरी 2020 से जनवरी 2021 तक के महंगाई भत्ते के साथ जून.जुलाई 2021 के महंगाई भत्ते दिए जाने की घोषणा करने की मांग प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री से की है। महासंघ के प्रदेश मंत्री जगेश्वर शर्मा ने इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा हे। शर्मा ने कहा कि कोविड के दौरान प्रदेश के लाखों कर्मचारी कोविड वॉरियर के रूप में अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए ड्यूटी निभा रहे हैं। सैकड़ों की मृत्यु हो चुकी है लेकिन कर्मचारी वर्ग की कुछ अपेक्षाएं भी केंद्र और राज्य सरकार के साथ जुड़ी हुई हैं जिन पर शीघ्र निर्णय करने की जरूरत है। इसे देखते हुए महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष केसर सिंह चम्पावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पत्र लिखकर महंगाई भत्ते की बकाया राशि के भुगतान के लिए केंद्र से आग्रह करने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो