जयपुर

शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्त किए जाने की मांग

शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी को किया जाए निलम्बितउर्दू और मदरसा शिक्षा से जुड़े शिक्षक आज करेंगे प्रदर्शनकलेक्ट्रेट कार्यालय पर होगा प्रदर्शनमुख्यमंत्री निवास का किया जाएगा घेराव

जयपुरJan 17, 2021 / 08:45 pm

Rakhi Hajela

शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्त किए जाने की मांग


शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्त किए जाने, शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी को निलम्बित किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ कलेक्ट्रेट सर्किल पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगा। संघ के बैनर तले उर्दू शिक्षक और मदरसा पैरा टीचर्स सरकारी स्कूलों से उर्दू की तालीम बंद करने और मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित किए जाने की भी मांग इस दौरान की जाएगी। उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमीन कायमखानी ने बताया कि सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय पर उर्दू शिक्षक मदरसा टीचर इक_ा होकर धरना प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। इस दौरान उर्दू और मदरसा तालीम से जुड़ी मांगों को ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को देकर तत्काल निर्णय करने की मांग की जाएगी। कायमखानी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में उर्दू भाषा, मदरसा तालीम के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
यह हैं मुख्य मांगें
सरकारी स्कूलों में बंद की गई उर्दू की तालीम शुरू की जाए।
उर्दू तालीम की ऑनलाइन क्लास शुरू हो।
कक्षा एक से 5 तक सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत उर्दू भाषी बच्चों को उर्दू की किताबें उपलब्ध करवाई जाए।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी को निलम्बित किया जाए।
शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से इस्तीफा लिया जाए।
सरकारी स्कूलों में निर्धारित मापदंड के मुताबिक उर्दू के शिक्षण के आदेश जारी किए जाएं।
स्कूलों में पहली से 12वीं तक की उूर्द की निशुल्क पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएं।
उर्दू शिक्षकों के स्वीकृत और आवंटित पदों की समीक्षा कर सभी पदों पर नियुक्तियां व पदोन्नति दी जाए।
अल्प भाषा शिक्षण के प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए उर्दू विषय के एबीईओ की नियुक्ति की जाए।
कक्षा 6 से 8 तक तृतीय भाषा के रूप में उर्दू भाषी छात्रों को संस्कृत पढऩे पर मजबूर किया जा रहा है। प्रकरण की जांच करवा का दोषियों पर कार्यवाही की जाए।
मदरसा शिक्षकों की मांग
मदरसा पैरा टीचर्स को समान काम समान वेतन लागू किए जाएं साथ ही मदरसा शिक्षा सहायक भर्ती 2013 के 6000 पदों का परिणाम जारी करने के साथ मदरसा कंप्यूटर शिक्षा सहयोगी भर्ती 2013 के 25 00 पदों की रद्द की गई भर्ती को पुन:पूर्ण किया जाए।

Home / Jaipur / शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्त किए जाने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.