scriptहैडमास्टर और प्रधानाचार्य पदों की पहले रिव्यू डीपीसी की मांग | Demand for first review DPC of Headmaster and Principal posts | Patrika News

हैडमास्टर और प्रधानाचार्य पदों की पहले रिव्यू डीपीसी की मांग

locationजयपुरPublished: Jun 08, 2021 09:24:22 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजा पत्र

हैडमास्टर और प्रधानाचार्य पदों की पहले रिव्यू डीपीसी की मांग

Education: एक कोएड एवं एक गल्र्स कॉलेज की दरकार, प्रस्ताव मंगाकर भूल गए जिम्मेदार,हैडमास्टर और प्रधानाचार्य पदों की पहले रिव्यू डीपीसी की मांग,Education: एक कोएड एवं एक गल्र्स कॉलेज की दरकार, प्रस्ताव मंगाकर भूल गए जिम्मेदार



जयपुर, 8 जून

अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ अरस्तु ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा से हैडमास्टर और प्रधानाचार्य पदों की पहले रिव्यू डीपीसी करवाए जाने की मांग की है। अरस्तु के प्रदेशाध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि इसके बाद ही विभाग को नियमित डीपीसी करवानी चाहिए।अपनी मांग को लेकर उन्होंने निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी को ज्ञापन भी भेजा है। गौरतलब है कि निदेशालय माध्यमिक शिक्षा ने हैडमास्टर और प्रधानाचार्य पदों की डीपीसी सत्र 2020-21 की पात्रता सूची जारी करते हुए आपत्तियां मांगी हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि हैडमास्टर और प्रधानाचार्य पद की घोषित डीपीसी से पहले रिव्यू डीपीसी कराना आवश्यक है, क्योंकि वरिष्ठता और योग्यता रखने वालों के नाम निदेशालय माध्यमिक शिक्षा की ओर से जारी पात्रता सूची में नहीं दर्शाए हैं। वरिष्ठ होते हुए भी कोई हेड मास्टर पद से तो कोई प्रधानाचार्य पद से पदोन्नति से वंचित होते हैं तो उनके साथ न्याय नहीं होगा। उन्होंने मांग कि सत्र 2020-21 की नियमित डीपीसी से पहले रिव्यू डीपीसी कराने का निर्णय लेकर वंचितों को राहत प्रदान करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो