script

शिक्षकों और बीएलओ की गृह जिले में ड्यूटी लगाने की मांग

locationजयपुरPublished: Apr 21, 2021 08:31:03 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

मुख्यालय छोडऩे की दी जाए अनुमति55 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों को कोविड ड्यूटी से दी जाए छूट

शिक्षकों और बीएलओ की गृह जिले में ड्यूटी लगाने की मांग

शिक्षकों और बीएलओ की गृह जिले में ड्यूटी लगाने की मांग



जयपुर, 20 अप्रेल
शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन रेसटा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा व निदेशक को ज्ञापन भेजकर बढ़ते कोरोना काल में राज्य में अलग अलग जिलों में कार्यरत लाखों शिक्षकों व बीएलओ की अपने गृह जिले में ड्यूटी लगाने व इनको मुख्यालय छोडऩे का आदेश जारी करवाने एवं 55 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों को कोविड ड्यूटी से छूट देने की मांग की है। संघ के प्रदेश मीडिया चेयरपर्सन धर्मेन्द्र कुमार धर्मी ने बताया कि शिक्षक हमेशा ही अपना कार्य पूरी निष्ठा, लगन व सजगता से करते आये है पिछले वर्ष भी शिक्षकों ने कोरोना से निपटने में सरकार का तन मन धन से सहयोग किया था। प्रदेश महामंत्री ऋषि पाकड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल मीणा ने बताया कि शिक्षकों के भी परिवार हैं वो इसलिए उनकी ड्यूटी गृह जिले में लगाई जाएं जिससे वह अपने परिवार का ध्यान रखकर कोरोना जैसी महामारी से निपटने में अपनी अहम भूमिका निभा सके। प्रदेश महिला मंत्री विमला महरिया, सचिव मंसाराम खिजुरी ने बताया कि शिक्षकों को मुख्यालय छोडऩे के लिए विभाग की ओर से आदेश जारी करवाएं जाएं, जिससे गृह जिले में ड्यूटी देने में शिक्षकों को मानसिक पीड़ा नहीं होगी और वह ड्यूटी के साथ साथ वर्क फ्रॉम से कार्य भी कर सकेंगे। प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि शिक्षकों को पिछले वर्ष भी ग्रीष्मकालीन अवकाश नही मिला व वर्तमान में बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए इस वर्ष भी मुश्किल लग रहा है इसलिए गृह जिले में ड्यूटी का आदेश जारी किया जाएं।

ट्रेंडिंग वीडियो