scriptकनिष्ठ सहायकों की काउंसलिंग करवाकर उन्हें उसी ब्लॉक में लगाए जाने की मांग | Demand for junior assistants to be counseled and placed in the same bl | Patrika News

कनिष्ठ सहायकों की काउंसलिंग करवाकर उन्हें उसी ब्लॉक में लगाए जाने की मांग

locationजयपुरPublished: Jul 31, 2020 09:26:39 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

शिक्षामंत्री को दी शुभकामनाएं

कनिष्ठ सहायकों की काउंसलिंग करवाकर उन्हें उसी ब्लॉक में लगाए जाने की मांग

कनिष्ठ सहायकों की काउंसलिंग करवाकर उन्हें उसी ब्लॉक में लगाए जाने की मांग

शिक्षामंत्री को दी शुभकामनाएं
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। संघ के जयपुर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मीना और संभाग अध्यक्ष संदीप धाभाई एवं अन्य पदाधिकारियों ने शिक्षामंत्री से मिलकर उन्हें बधाई दी। साथ ही विभाग में अधिशेष कनिष्ठ सहायकों को महात्मा गांधी विद्यालय में चयनित कार्मिक के स्थान पर लगाए जाने के आदेश को निरस्त करने और कनिष्ठ सहायकों की काउंसलिंग करवाकर उन्हें उसी ब्लॉक में लगाए जाने की मांग संबंधी ज्ञापन दिया। राजेंद्र मीना ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने आश्वासन दिया है। इस अवसर पर जिला मंत्री विजय भारद्वाज, अशोक बुरी,सी एल लाम्बा, हनुमान जाट, अंकित शर्मा, प्रदेश परामर्श, अनूप नालावत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

देवेंद्र कुमार बने प्रवक्ता
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के जयपुर संभागाध्यक्ष संदीप धाभाई ने देवेंद्र कुमार को संभाग का प्रवक्ता नियुक्त किया है।

c9bc68a0-f0ee-4c9e-a586-6ecc334741da.jpg
देवेंद्र कुमार IMAGE CREDIT: देवेंद्र कुमार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो