scriptवेटनरी एम्पलॉयज की मांगों के निराकरण की मांग | Demand for redressal of demands of Veterinary Employees | Patrika News

वेटनरी एम्पलॉयज की मांगों के निराकरण की मांग

locationजयपुरPublished: Jun 10, 2021 04:07:23 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ ने भेजा ज्ञापनविभाग की शासन सचिव आरुषि मलिक को भेजा ज्ञापनपशुपालन मंत्री की अध्यक्षता में वार्ता आयोजित करने की मांग

वेटनरी एम्पलॉयज की मांगों के निराकरण की मांग

वेटनरी एम्पलॉयज की मांगों के निराकरण की मांग


जयपुर, 10 जून
पशु चिकित्सा सहायकों को हार्ड ड्यूटी भत्ता स्वीकृत किए जाने, वेटरनरी कौंसिल की स्थापना किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ ने शासन सचिव डॉ. आरुषि मलिक को ज्ञापन भेजा है और पशुपालन मंत्री की अध्यक्षता में वार्ता आयोजित करवाए जाने की मांग की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय सैनी ने कहा कि
पशुधन सहायक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि तीन साल किए जाने, डिप्लोमा का नाम बदलकर डिप्लोमा इन एनिमल हसबैंडी एंड वेटरनरी साइंस किए जाने, पशु चिकित्सा सहायकों को हार्ड ड्यूटी भत्ता किए जाने, पशुधन सहायक का आरंभिक वेतनमान पे बैंड में 4200 रुपए ग्रेड पे स्वीकृत किए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। वित्त विभाग ने भी पिछले दिनों एक परिपत्र जारी कर सभी विभागों को उनके मंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर कार्मिकों के मांगपत्र का निराकरण करने के निर्देश दिए थे। मंत्रिमंडलीय उप समिति के साथ हुई बैठक में राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ की सभी मांगों पर सहमति जताते हुए उनका निराकरण करने की अभिशंषा की जा चुकी है ऐसे में अब पशुपालन मंत्री की अध्यक्षता में संघ से वार्ता कर इन मांगों का निराकरण किया जाना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो