scriptcommunity health officer परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग | Demand for release of community health officer exam results | Patrika News
जयपुर

community health officer परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग

राजस्थान प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारी बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए community health officer परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग की गई।

जयपुरJan 06, 2021 / 08:24 pm

Tasneem Khan

 Demand for release of community health officer exam results

Demand for release of community health officer exam results,Demand for release of community health officer exam results,Demand for release of community health officer exam results

Jaipur राजस्थान प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन (Rajasthan Private Nurses Assosiation) के पदाधिकारी बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (medical and health minister of rajasthan) रघु शर्मा (dr raghu sharma) से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए community health officer परीक्षा परिणाम (exam result) जारी करने की मांग की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष (president) गिरीश पंडित ने बताया कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (community health officer) की परीक्षा 10 नवंबर 2020 को आयोजित हुई थी। इसका परिणाम (result) 15 दिनों में घोषित होना था। उसके 2 माह बाद भी परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है, जिसके कारण नर्सेज (nurses) अभ्यर्थियों में नाराजगी है। गिरीश पंडित ने बताया कि अगर 2 दिन के अंदर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (community health officer) परीक्षा परिणाम (result) जारी नहीं किया गया, तो संपूर्ण राजस्थान में नर्सेज अभ्यर्थियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री राजकुमार तिवारी, रवींद्र चौधरी, रूपनारायण धाकड़ संदीप यादव हरेंद्र शर्मा राजकुमार बेरवा आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो