जयपुर

सहकारी पेक्सकर्मियों का टीकाकरण करवाए जाने की मांग

कोविड से मृत्यु पर 50लाख अनुग्रह राशि भी दी जाए

जयपुरMay 10, 2021 / 09:10 pm

Rakhi Hajela

सहकारी पेक्सकर्मियों का टीकाकरण करवाए जाने की मांग


डेली न्यूज
जयपुर 10 मई
सहकारी साख समितियां एम्प्लाईज यूनियन राजस्थान के प्रांतीय अध्य्क्ष व सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने राज्य के मुख्यमंत्री,सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, शासन सचिव भास्कर सांवत को पत्र लिखकर पैक्स कार्मिकों का टीकाकरण करवाए जाने की मांग की है। आमेरा ने कहा कि राज्य की 6700 सहकारी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में कोविड संकट में भी फ्रंटलाइन वर्कर के रूप किसानों को खरीफ फसली ऋण वितरण, किसान उपज खरीद केंद्र, गौण मंडी के रूप में सेवाएं दे रहे पेक्सकर्मियों का बैंक कार्मिकों की तरह अलग से वैक्सीनेशन करवाया जाना चाहिए। उन्होंने कोविड से मृतक पैक्सकार्मिकों के परिजनों को ५० लाख रुपए की अनुग्रह राशि, किसान फसली ऋण वितरण व्यवस्था में बायोमेट्रिक सत्यापन बन्द करवाने और पैक्स कार्मिकों को फ्रंटलाइन वर्कर माने जाने की मांग की। आमेरा ने बताया कि अभी तक 5 पैक्सकर्मियों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों कोविड पॉजिटिव हैं। सहकारी पेक्सकर्मियों को भी इस संकट में सामाजिक सुरक्षा, चिकित्सा,आर्थिक सहायता की सख्त दरकार है।

Home / Jaipur / सहकारी पेक्सकर्मियों का टीकाकरण करवाए जाने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.