scriptशिक्षकों का वैक्सीनेशन किए जाने की मांग | Demand for vaccination of teachers | Patrika News
जयपुर

शिक्षकों का वैक्सीनेशन किए जाने की मांग

शिक्षकों का वैक्सीनेशन किए जाने की मांग

जयपुरMay 12, 2021 / 08:13 pm

Rakhi Hajela

शिक्षकों का वैक्सीनेशन किए जाने की मांग

शिक्षकों का वैक्सीनेशन किए जाने की मांग



जयपुर, 12 मई
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेज कर शिक्षकों को वैक्सीन लगवाने और शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के लिए दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है। संघ के प्रदेशमंत्री रवि आचार्य ने कहा कि शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि प्रारम्भिक शिक्षा के शिक्षकों का वैक्सीनेशन हो जाने पर उन कार्मिकों को ड्यूटी पर लगाया जा सकता है जबकि 45 या 45 वर्ष से अधिक उम्र के आमजन के साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकांश शिक्षकों को भी वैक्सीन लग चुकी है ऐसे में वह शिक्षक जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है उन्हें ड्यूटी ने मुक्त रखा जाए और उनको वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जाए। असाध्य रोग से ग्रसित कार्मिकों को ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की गई है। उनका कहना था कि असाध्य रोग के साथ में जिन शिक्षकों को हार्ट, शुगर,हाइपर टेंशन, एलर्जिक जुखाम जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं, जिनसे उन्हें कोविड 19 से संक्रमित हो जाने का सीधा व अधिक खतरा है। उन सभी को कोविड 19 की ड्यूटियों से मुक्त रखा जाना चाहिए। गौरतलब है कि पूर्व में राज्य के स्वास्थ्य विभाग व अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं ने इन बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों को कोरोना अधिक खतरा बताते हुए विशेष रूप से बचने के निर्देश प्रदान किए हैं।

Home / Jaipur / शिक्षकों का वैक्सीनेशन किए जाने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो