scriptघर से काम वाली नौकरी की मांग बढ़ी | Demand for work from home increased | Patrika News

घर से काम वाली नौकरी की मांग बढ़ी

locationजयपुरPublished: May 24, 2020 10:07:33 pm

Submitted by:

Jagmohan Sharma

इंडीड की रिपोर्ट में दावा

jaipur

घर से काम वाली नौकरी की मांग बढ़ी

नई दिल्ली. लॉकडाउन के बाद से कंपनियों ने आने वाले लंबे समय तक अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दे दी है। मतलब इस महामारी ने लोगों के काम करने के तरीके में भारी बदलाव ला दिया है। जॉब साइट इंडीड की रिपोर्ट कहती है कि सर्च के दौरान ‘रिमोट’, वर्क फ्राम होम और इसी तरह के अन्य शब्दों का चलन तेजी से बढ़ा है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी से मई के दौरान देश में ‘रिमोट वर्क’ (दूर रह कर ऑफिस का काम) वाली नौकरियों की ‘सर्च’ में 377 फीसदी का इजाफा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नौकरी तलाश करने वाले लोग अब घर से काम करने वाले नौकरियों में ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं।
सर्च में 377 फीसदी का उछाल
इसी तरह रिमोट वर्क और घर से काम यानी वर्क फ्राम होम के लिए नौकरियों में 168 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। इंडीड इंडिया के प्रबंध निदेशक शशि कुमार ने कहा, ‘कोविड-19 से बहुत से लोगों के काम करने के तरीके को बदल दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो