scriptdemand of setelite hospital in jaipur | झोटवाड़ा, सांगानेर की दशकों पुरानी मांग अधूरी, शहर के बाहरी इलाकों में अस्पतालों से बनाई दूरी | Patrika News

झोटवाड़ा, सांगानेर की दशकों पुरानी मांग अधूरी, शहर के बाहरी इलाकों में अस्पतालों से बनाई दूरी

locationजयपुरPublished: May 15, 2023 01:07:56 pm

Submitted by:

Vikas Jain

परकोटे के नजदीक तीसरे सेटेलाइट को मंजूरी के बाद अब शहर के दूसरे हिस्सों को इंतजार

 

 

शहर की 20 लाख आबादी के नजदीक एक भी सेटेलाइट अस्पताल नहीं

jhotwara.jpg

जयपुर। शहर का दायरा अब चारों दिशाओं में करीब 40 किलोमीटर तक है। लेकिन विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, वैशाली नगर, मुहाना, सांगानेर, सीतापुरा, मुरलीपुरा, सीकर रोड और टोंक रोड़ तक फैल चुके ग्रेटर शहर की दशकों पुरानी सेटेलाइट अस्पताल की मांग आज भी अधूरी है। जबकि मौजूदा सरकार ने परकोटा इलाके और इसके नजदीक तीसरे सेटेलाइट अस्पताल के लिए करबला में मंजूरी दे दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.