झोटवाड़ा, सांगानेर की दशकों पुरानी मांग अधूरी, शहर के बाहरी इलाकों में अस्पतालों से बनाई दूरी
जयपुरPublished: May 15, 2023 01:07:56 pm
परकोटे के नजदीक तीसरे सेटेलाइट को मंजूरी के बाद अब शहर के दूसरे हिस्सों को इंतजार
शहर की 20 लाख आबादी के नजदीक एक भी सेटेलाइट अस्पताल नहीं
जयपुर। शहर का दायरा अब चारों दिशाओं में करीब 40 किलोमीटर तक है। लेकिन विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, वैशाली नगर, मुहाना, सांगानेर, सीतापुरा, मुरलीपुरा, सीकर रोड और टोंक रोड़ तक फैल चुके ग्रेटर शहर की दशकों पुरानी सेटेलाइट अस्पताल की मांग आज भी अधूरी है। जबकि मौजूदा सरकार ने परकोटा इलाके और इसके नजदीक तीसरे सेटेलाइट अस्पताल के लिए करबला में मंजूरी दे दी है।