क्षेत्रीय अध्यक्ष निर्मल के.बरडिया के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जयपुर हवाई अड्डे से निर्यात 31 मार्च, 2022 के बाद भी जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स का पट्टा समाप्त हो जाता है तो राजसिको को आवश्यक व्यवस्था पहले से करनी चाहिए। अरोड़ा ने आश्वासन दिया कि प्रतिनिधिमंडल की ओर से उठाए गए मुद्दे पहले से ही उनके विचार में हैं और जल्द ही उन पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में विजय केडिया, राम बाबू गुप्ता, महेंद्र के.अग्रवाल सहित अन्य उद्यमी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने अरोड़ा को नियुक्ति के लिए बधाई भी दी। राजसिको राजस्थान सरकार का उपक्रम है और जयपुर हवाई अड्डे पर एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स का संचालक हैं यह जोधपुर में अंतर्देशीय कंटेनर डिपो और विभिन्न स्थानों पर हस्तशिल्प एम्पोरियम भी चलाता है।
अरोड़ा ने ली समीक्षा बैठक —
राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने निगम की समीक्षा बैठक भी ली। समीक्षा बैठक के दौरान राजसिको की प्रबंध निदेशक डॉ० बीणा प्रधान एवं अन्य समस्त वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अध्यक्ष अरोडा ने एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स जयपुर के संदर्भ में वर्तमान में भूमि आवंटन और अन्य ज्वलन्त समस्याओं के संदर्भ में विस्तृत समीक्षा की गई। इस के लिए उच्च स्तर से समाधान कराने का आश्वासन दिया। साथ ही केंद्र सरकार के नागरिक उडयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को मुख्य सचिव की तरफ से शीघ्र ही पत्र भिजवाने के निर्देश दिए ।
राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने निगम की समीक्षा बैठक भी ली। समीक्षा बैठक के दौरान राजसिको की प्रबंध निदेशक डॉ० बीणा प्रधान एवं अन्य समस्त वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अध्यक्ष अरोडा ने एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स जयपुर के संदर्भ में वर्तमान में भूमि आवंटन और अन्य ज्वलन्त समस्याओं के संदर्भ में विस्तृत समीक्षा की गई। इस के लिए उच्च स्तर से समाधान कराने का आश्वासन दिया। साथ ही केंद्र सरकार के नागरिक उडयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को मुख्य सचिव की तरफ से शीघ्र ही पत्र भिजवाने के निर्देश दिए ।