script

केंद्र सरकार से चना खरीद की अवधि एक माह और बढ़ाने की मांग

locationजयपुरPublished: Jul 01, 2022 11:36:46 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

प्रदेश में समर्थन मूल्य पर चना की खरीद पूरी हो चुकी है। अब तक राजफैड ने 635 खरीद केंद्रों से एक लाख 29 हजार 957 किसानों से 2.98 लाख मीट्रिक टन चना खरीदा है जिसकी राशि 1562 करोड़ रुपए है।

केंद्र सरकार से चना खरीद की अवधि एक माह और बढ़ाने की मांग

केंद्र सरकार से चना खरीद की अवधि एक माह और बढ़ाने की मांग

समर्थन मूल्य पर चना की खरीद हुई पूरी
किसानों से 2.98 लाख मीट्रिक टन चना खरीदा
चना उत्पादक 1.29 लाख किसानों से 1562 करोड़ रुपए की खरीद की
केंद्र सरकार से चना खरीद की अवधि एक माह और बढ़ाने की मांग की
जयपुर।
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर चना की खरीद पूरी हो चुकी है। अब तक राजफैड ने 635 खरीद केंद्रों से एक लाख 29 हजार 957 किसानों से 2.98 लाख मीट्रिक टन चना खरीदा है जिसकी राशि 1562 करोड़ रुपए है। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि चना खरीद के लिए और किसानों को लाभ मिले इसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की अवधि को एक माह और बढ़ाया जाए। ताकि भारत सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा किया जा सके। खरीद की शुरुआत में चने का बाजार भाव ज्यादा होने से किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना बेचान में रुचि नहीं ली लेकिन अब बाजार भाव कम होने से किसान एमएसपी पर चना बेचान में रुचि ले रहे है।

आंजना ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से सरसों का समर्थन मूल्य 5050 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया हुआ है। राज्य की विभिन्न मण्डियों में सरसों समर्थन मूल्य दर से ऊपर लगभग 7200 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। राज्य में सरसों के बाजार भाव समर्थन मूल्य दर से अधिक होने के कारण किसानों को सरसों का अधिक लाभकारी मूल्य प्राप्त प्राप्त हुआ। इस कारण से किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों के बेचान में रुचि नहीं ली।
इस सीजन में चने की 1562 करोड़ रुपए की खरीद
वहीं प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रेया गुहा ने बताया कि रबी सीजन वर्ष 2021-22 में 17 हजार 464 मीट्रिक टन चना 8 हजार 599 किसानों से खरीदा गया था, जिसकी राशि 89 करोड़ रुपए थी। पिछले सीजन की तुलना में इस सीजन में 1562 करोड़ रुपए की खरीद 1.29 लाख किसानों से की गई है। प्रबंध निदेशक राजफैड उर्मिला राजोरिया ने बताया कि 148577 किसानों की ओर से चना विक्रय के लिए पंजीयन कराया गया है, जिसमें से 148577 किसानों को दिनांक आवंटित की गई थी। इसमें से 129957 किसानों ने चना का बेचान किया। इन किसानों से 298685.74 मीट्रिक टन चना विक्रय किया गया है। उन्होंने बताया कि चना बेचान करने वाले 77509 किसानों को 872.71 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है और शेष 52448 किसानों को 689.42 करोड़ रुपए को भुगतान की प्रक्रिया जारी है।

ट्रेंडिंग वीडियो