scriptशारीरिक शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग | Demand to fill the vacant posts of physical teachers | Patrika News

शारीरिक शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग

locationजयपुरPublished: Feb 28, 2021 09:25:50 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

 
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत को ज्ञापन दिया

शारीरिक शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग

शारीरिक शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग


शारीरिक शिक्षा और खेल विकास समिति ने सरकारी स्कूलों में रिक्त पड़े शारीरिक शिक्षकों के पद भरे जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत को ज्ञापन दिया। समिति के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. पवित्र सिंह विश्नोई ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में लगभग 325 महाविद्यालय हैं इसमें मात्र 21 शारीरिक शिक्षक कार्यरत हैं और 304पद रिक्त हैं। राज्य का एकमात्र खेल विश्वविद्यालय झुंझुनू में खोला गया है जिसमें सभी पद रिक्त हैं हमारी सरकार से मांग है कि इन पदों को भरा जाए। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रिक्त शारीरिक शिक्षा द्वितीय श्रेणी, प्रथम श्रेणी और उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा की पदोन्नतियां एनसीटीई अध्यादेश 2001 के अनुसार निर्धारित नियमों से की जाएं। जिससे राज्य के प्राथमिक स्तर और उच्च स्तर तक खेलों और खिलाडिय़ों का पूरा विकास हो सके। विश्नोई के साथ प्रतिनिधिमंडल में डॉ.शहजाद सिंह शेखावत, नवनीत कुमार, युवराज सिंह, राहुल कुमार, डॉ. मोहन चौधरी, सचिन शेखावत, मनोज पारवानी और यश चौधरी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो