scriptएमपीईटी परीक्षा को जल्द से जल्द करवाने की मांग | Demand to get MPET exam done as soon as possible | Patrika News

एमपीईटी परीक्षा को जल्द से जल्द करवाने की मांग

locationजयपुरPublished: Dec 14, 2020 11:27:58 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को दिया ज्ञापन

एमपीईटी परीक्षा को जल्द से जल्द करवाने की मांग

एमपीईटी परीक्षा को जल्द से जल्द करवाने की मांग

कुलपति ने दिया आश्वासन
जनवरी में करवाई जाएंगी परीक्षा
एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रवक्ता रमेश भाटी के नेतृत्व में एमपीईटी परीक्षा को जल्द से जल्द करवाने की मांग को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन को ज्ञापन सौंपा। भाटी के मुताबिक कुलपति ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द से जल्द नया कन्वीनर नियुक्त कर जनवरी में परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर देंगे।इस दौरान अमरदीप परिहार, डॉक्टर हीरालाल मीणा तथा सुनील मीणा मौजूद रहे।
स्कूल फीस मुद्दे पर कल होगी सुनवाई
15 दिसम्बर को होगी राजस्थान हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई
— मुख्य न्यायाधिपति इंद्रजीत महंती एवं न्यायाधिपति सतीश चंद्र शर्मा की खण्डपीठ में होगी फाइनल सुनवाई

—- दिंनाक 7 दिसंबर को सुनवाई में सभी पक्षकारों को लिखित सबमिशन सोमवार तक पेश करने का दिया था समय
—- संयुक्त अभिभावक संघ लीगल सेल अध्यक्ष एवं अधिवक्ता अमित छंगाणी सुनवाई में होंगे शामिल

— वहीं दूसरी तरफ संयुक्त अभिभावक संघ पिछले 15 दिनों से बैठी है धरने पर

— राज्य सरकार से 15 सूत्रीय मांगों को लेकर 6 दिनों क्रमिक अनशन भी कर चुके हैं शुरू
— पिछले आठ महीनों से लगातार दे रहे हैं ज्ञापन, अब तक देशभर के 50 से अधिक प्रतिनिधियों को 100 से अधिक पत्र लिखकर अभिभावकों को राहत देने की कर चुके हैं मांग

स्कूल फीस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई कल होगी। मुख्य न्यायाधिपति इंद्रजीत महंती एवं न्यायाधिपति सतीश चंद्र शर्मा की खण्डपीठ में अंतिम सुनवाई की जाएगी। इससे पूर्व 7 दिसंबर को सुनवाई में सभी पक्षकारों को लिखित सबमिशन सोमवार तक पेश करने का समय दिया था। संयुक्त अभिभावक संघ लीगल सेल अध्यक्ष एवं अधिवक्ता अमित छंगाणी सुनवाई में शामिल होंगे।
jobs_in_rajasthan_high_court_5801640_835x547-m_3_6478422_835x547-m.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो