एडवोकेट मुकेश गोदारा ने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जरूरी है क्योंकि वकील समुदाय हमेशा आमजन के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयास करता है। लेकिन, बहुत से अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को यह बात रास नहीं आती है। जिसके नतीजा है कि आए दिन अधिवक्ताओं पर अत्याचार व अमानवीय घटना देखने को मिलती है। अधिवक्ता समुदाय की ओर से लंबे समय से राजस्थान सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की जा रही है। परंतु राजस्थान सरकार द्वारा अधिवक्ताओं की मांग को प्रमुखता से नहीं लिया जा रहा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग अनदेखा किया जा रहा है।
ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट मुकेश गोदारा के साथ एडवोकेट हितेश कुमार, विवेक शेखावत, सुर्या यादव,सुशील अरोड़ा, विक्रम गोदारा, योगेश गुर्जर आदि शामिल रहे।दोहरीकरण के कारण दो ट्रेन कैंसिल जयपुर। उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बाराबंकी जंक्शन-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेलखण्डों पर स्थित अकबरपुर-कटहरी-गोशाईगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेल सेवाऐं प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा 10, 12, 15, 17, और 19 जून को रद्द रहेगी। इसके साथ ही गाडी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा 12, 14, 18, 19, और 21 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से ही रद्द रहेगी।