इन विभागों से जुड़े हुए हैं अधिकांश सवाल
प्रश्नकाल में आज जिन विभागों से जुड़े हुए सवाल ज्यादा लगे हैं उनमें राजस्व, पर्यटन, खान,पंचायती राज,महिला बाल विकास, सार्वजनिक निर्माण, सामाजिक न्याय, कृषि विपणन,आयुर्वेद और श्रम विभाग से जुड़े सवाल ज्यादा हैं।पहला सवाल राजस्व विभाग से जुड़ा हुआ है जिसमें विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने अपने विधानसभा क्षेत्र नदबई के सैदपुरा को उप तहसील बनाने की कार्य योजना को लेकर सवाल पूछा है।
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
प्रश्नकाल के बाद सदस्य ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक नारायण सिंह देवल स्टेट हाईवे 31 रामसिंह भीनमाल- रानीवाड़ा की मरम्मत नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ करवाने के संबंध में सार्वजनिक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
-नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया फूल सिंह मीणा और रामस्वरूप लांबा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति पद पर मिथ्या दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति सहित अपने पद का दुरुपयोग किए जाने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
वार्षिक प्रतिवेदन और लेखें
संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक वार्षिक प्रतिवेदन और लिखें सदन की मेज पर प्रस्तुत करेंगे।
-कृषि मंत्री लालचंद कटारिया राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम का 63 वां वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020 की सदन की मेज पर प्रस्तुत करेंगे।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020 की सदन की मेज पर प्रस्तुत करेंगे।
समिति के प्रतिवेदनों उपस्थापन स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं से संबंधित समिति के सभापति डॉक्टर राजकुमार शर्मा समिति के अलग-अलग प्रतिवेदनों का उप स्थापन करेंगे।