scriptमांगें नहीं मानी तो अब केवी शिक्षकों ने दे डाली प्रदर्शन की चेतावनी… | demands were not accepted, KV teachers gave warning of demonstration | Patrika News

मांगें नहीं मानी तो अब केवी शिक्षकों ने दे डाली प्रदर्शन की चेतावनी…

locationजयपुरPublished: Dec 08, 2019 07:44:53 pm

Submitted by:

Arvind Palawat

अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ ने जायज मांगों को नहीं मानने का आरोप लगाते हुए विरोध—प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली है।

मांगें नहीं मानी तो अब केवी शिक्षकों ने दे डाली प्रदर्शन की चेतावनी...

मांगें नहीं मानी तो अब केवी शिक्षकों ने दे डाली प्रदर्शन की चेतावनी…

जयपुर। अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ ने जायज मांगों को नहीं मानने का आरोप लगाते हुए विरोध—प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली है। कहा जा रहा है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय और केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से शिक्षकों की लगातार उपेक्षा करने एवं जायज मांगें ना मानने के विरोध में 12 दिसंबर को शांतिपूर्वक तरीके से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही केंद्रीय विद्यालयों की छुट्टी के बाद सभी शिक्षक केंद्रीय विद्यालयों के गेट पर 30 मिनट का मौन रखेंगे। इसके बाद संभागीय कार्यकारिणी की सदस्य केंद्रीय विद्यालय संगठन के संभागीय कार्यालयों में माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री के नाम से तैयार एक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महासचिव मुकुट बिहारी अग्रवाल ने बताया कि शिक्षकों को एमएसीपीएस, मृत्यु और रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी और अंतिम पारिवारिक पेंशन सीसीएस का लाभ देने के साथ ही एनपीए धारकों को राष्ट्रीय हिस्से का 10 से 14 फीसदी का लाभ प्रदान करने की मांग शामिल है। वहीं, उन्होंने बताया कि केवी संगठन के शिक्षकों को केंद्रीय कर्मचारी स्वास्थ्य योजना सीजीएचएस का लाभ देने की भी मांग उठाई जा रही है। इसके साथ ही करीब डेढ़ दर्जन मुद्दों को लेकर मांगें लंबित है। उन्होंने बताया कि इन मांगों के पूरा नहीं होने पर यह विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो