घेराव करने पहुंचे थे छात्र संगठन के सदस्य आनिस खान की मौत के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वामपंथी छात्र संगठन ने शनिवार शाम हावड़ा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय की ओर जुलूस को जाने से रोकने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स के समक्ष उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए उन्हें पीछे करने का प्रयास किया। उसके बाद ही पुलिस के साथ धक्का मुक्की होने लगी। भीड़ पुलिस बल की ओर तेजी बढ़ने लगी। आरोप है कि जुलूस से पुलिस पर ईंट और कांच की बोतलें फेंकी जाने लगी। आरोप है कि पुलिस की कई गाड़ियों को तोड़फोड़ किया गया और पुलिस वाहन में मौजूद कागजात में आग दिया गया। पुलिस वैन लगाने का प्रयास किया गया।
पुलिस के साथ मारपीट प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद पुलिस कार्यालय का गेट बंद कर दिया गया। उसमें भी तोड़फोड़ करने की कोशिश की गई। लेकिन पथराव नहीं रुका। भीड़ ने तीनों तरफ से पुलिस को घेर लिया। पुलिस के बूथ में भी तोड़फोड़ की गई। घटना की सूचना पाकर एडीजी सिद्धनाथ गुप्ता को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण कर पुलिस का मनोबल बढ़ाया।