script

नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर तेज हुई राजनीति सियासत,सोशल मीडिया पर छिड़ी जुबानी जंग

locationजयपुरPublished: Nov 08, 2017 11:56:16 am

Submitted by:

rajesh walia

सोशल मीडिया पर भी आज नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर इस पर राजनीति सियासत होती रही और सोशल मीडिया पर नोटबंदी पर जुबानी जंग छिड़ी रही।

Demonetisation Anniversary: Politicians Reaction on Social Media for Notebandi
आज के ही दिन नोटबंदी लागू की गई थी। 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 8 बजे देश के नाम संबोधन में डिमोनोटाइजेशन का ऐलान किया था। नोटबंदी यानी 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला किया गया । नोटबंदी के पीछे तर्क दिया गया कि इससे कालाधन, जाली नोट, टेरर फंडिंग समेत दो नंबर के पैसे पर अंकुश लगेगा। नोटबंदी के इस फैसले का कई लोगों ने नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की तो वहीं एक तबके ने कड़ी आलोचना की।

एक साल पहले 8 नवम्बर 2016 कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए प्रचलन में बंद हुए 500 और 1000 के बड़े नोटों को बंद करने का फैसला किया था। वहीं सोशल मीडिया पर भी आज नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर इस पर राजनीति सियासत होती रही और सोशल मीडिया पर नोटबंदी पर जुबानी जंग छिड़ी रही। साथ ही कांग्रेस,बीजेपी सहित तमाम दल के नेताओं ने नोटबंदी के एक साल को लेकर ट्वीटर पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
राजस्थान बीजेपी के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने ट्वीट किया है कि नोटबन्दी ने आतंकवाद, नक्सलवाद की कमर तोड़ी………

आम आदमी पार्टी की अल्का लाम्बा ने ट्वीट किया है कि जब हम प्रश्न उठाएंगे तो हमें देशद्रोही कहा जाएगा, असलियत यहीं है कि नोटबंदी के नाम पर देश को ठगा गया, धोखा किया गया- @LambaAlka #DhokhaDiwas
https://twitter.com/LambaAlka?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया है कि “काला-धन विरोधी दिवस” मोदी जी के साहसिक नेतृत्व और देश से कालेधन और भ्रष्टाचार की समाप्ति के लिए ऐतिहासिक फैसले “नोटबंदी” को समर्पित है। #AntiBlackMoneyDay
https://twitter.com/AmitShah/status/928074954431610880?ref_src=twsrc%5Etfw
वरिष्ट पत्रकार रविश कुमार ने ट्वीट किया है कि सच कहा मोदी जी ने आज जश्न मनाना चाहिए, आखिर नेताओं, पूंजीपतिओं का विकास जो हो गया है, गरीब मर गया जाने दो हम तो अमीर हो गए, आज का दिन वाकई में जश्न मनाने के काबिल है।
https://twitter.com/abhisar_sharma?ref_src=twsrc%5Etfw
मुम्बई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय निरूपम ने ट्वीट किया है कि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संभवत:अनुभव के आधार कहा कि प्तनोटबंदी से वेश्यावृति कम हुई है। लेकिन क्या नोटबंदी का उद्देश्य यही था ? #DemonetisationDisaster
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%9F%E0%A4%AC%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%80?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं कांग्रेस लीडर अजय माकन ने ट्वीट किया है कि नोटबंदी ने फैलाई,गहन बेरोज़गारी ष्टरूढ्ढश्व का देश भर के 1.6 लाख सैंपल परिवारों के सर्वेक्षण का निचोड़ इस वर्ष जनवरी से अप्रैल के बीच 15 लाख लोगों की नौकरियाँ छूठीं! 96 लाख अधिक लोगों ने अपने आप को बेरोज़गार बताया!
https://twitter.com/hashtag/DeModisaster?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रेंडिंग वीडियो