जवाबदेही कानून बनाने की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव
सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय के नेतृत्व में होगा घेराव

जयपुर। राज्य में जवाबदेही कानून बनाने की मांग को लेकर आज सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। दोपहर एक बजे होने वाले घेराव में विभिन्न संगठनों के लोग भी शामिल होंगे।
रैली में सीएए-एनआरसी के विरोध में पिछले कई दिनों से शहीद स्मारक पर धरने में बैठी महिलाएं भी शामिल होंगी। रैली शहीद स्मारक से दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी, पैदल मार्च करते विधानसभा पहुंचेगी, जहां विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
रैली की आयोजकों का कहना है कि वर्तमान सरकार ने जवाबदेही कानून को बनाने का वादा चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में किया था , दूसरी तरफ इस कानून का प्रारूप बनाने के लिए रामलुभाया की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था , कमेटी ने कानून का प्रारूप बना कर सरकार को दे दिया है।
परन्तु राज्य सरकार ने इसे अभी तक विधानसभा में नहीं रखा है ।
गौरतलब है कि सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान पिछले 4 साल से जवाबदेही कानून की मांग को लेकर सघर्ष कर रहा है । 2015-16 में अभियान ने राज्य में 100 दिन की यात्रा भी निकाली थी । अभियान की राज्य सरकार से मांग है कि प्रशासन में जवाबदेही लाने के लिए इसी बजट सत्र में जवाबदेही कानून को पास किया जाए।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज