scriptDense fog in capital Jaipur | राजधानी जयपुर में छाया घना कोहरा, बहता दिखा कोहरा | Patrika News

राजधानी जयपुर में छाया घना कोहरा, बहता दिखा कोहरा

locationजयपुरPublished: Jan 31, 2023 11:40:42 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

—हिल स्टेशन सा दिखा नजारा, ओस की बूंदों से वाहन से लेकर सडक़ें भी भीगी, सडक़ से लेकर हवाई, रेल यातायात प्रभावित, दृश्यता रही 50 मीटर से भी कम

श्रीमाधोपुर में कोहरे के बीच दिन में लाइट जलाकर गुजरती ट्रेन।
श्रीमाधोपुर में कोहरे के बीच दिन में लाइट जलाकर गुजरती ट्रेन।
जयपुर. प्रदेशभर में बारिश और ओलावृष्टि के बाद घना कोहरा दिखा। राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से राजधानी जयपुर समेत अन्य जिलों में घना कोहरा की चादर छाने से कश्मीर सा नजारा दिखने लगा। ओस की बूंदों से वाहनों से लेकर सडक़ भी भीगी नजर आई। शीतलहर के चलते जहां गलन कंपकंपी रही। वहीं टोंक रोड, मानसरोवर, जेएलएनमार्ग, सांगानेर, सीकर रोड, सीतापुरा समेत अन्य प्रमुख जगहों पर घना कोहरा छाने से दृश्यता काफी कम रही। इस दौरान 50 मीटर से भी कम दृश्यता रही।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.