scriptDepartment handling the vehicles does not have its own parking | वाहनों का जिम्मा संभालने वाले के पास ही खुद की पार्किंग नहीं | Patrika News

वाहनों का जिम्मा संभालने वाले के पास ही खुद की पार्किंग नहीं

locationजयपुरPublished: Jan 31, 2023 01:13:30 pm

Submitted by:

MOHIT SHARMA

- आरटीओ में पार्किंग नहीं, सडक़ पर वाहन पार्क कर रहे लोग, कार्यालय समय में झालाना में बने रहते जाम के हालात

आरटीओ में खाली जगह को बनाया डंपिंग यार्ड, लोगों के नहीं बची पार्किंग की जगह।
आरटीओ में खाली जगह को बनाया डंपिंग यार्ड, लोगों के नहीं बची पार्किंग की जगह।
जयपुर. शहर में वाहनों का जिम्मा संभालने वाले प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के स्वयं के पास ही पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। आरटीओ में हर दिन 2-3 हजार लोगों की आवाजाही रहती है लेकिन कार्यालय के भीतर लोगों के वाहन पार्क करवाने की कोई व्यवस्था ही नहीं है। कार्यालय के भीतर मात्र इतनी ही जगह है, जिसमें केवल आरटीओ अधिकारियों व कर्मचारियों के ही वाहन खड़े हो पा रहे हैं। जो जगह बचती है, उसे जब्त किए गए वाहनों का डंपिंग यार्ड बना रखा है। ऐसे में लोगों के लिए पार्किंग की कोई जगह ही नहीं बचती है। लोग बाहर सडक़ पर ही वाहन खड़े कर रहे हैं। झालाना इलाके में जाम का सबसे बड़ा कारण यहीं है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.