जयपुरPublished: May 12, 2023 07:09:07 pm
Girraj Sharma
Fuel Surcharge: महंगाई राहत शिविर के बीच राजस्थान में जून माह का बिजली का बिल करंट मारेगा। जून माह का बिजली का बिल 52 पैसे प्रति यूनिट अधिक आएगा।
जयपुर। महंगाई राहत शिविर के बीच राजस्थान में जून माह का बिजली का बिल करंट मारेगा। जून माह का बिजली का बिल 52 पैसे प्रति यूनिट अधिक आएगा। ऊर्जा विभाग उपभोक्ताओं से 52 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज का वसूल करेगा। सरकार ने लगातार तीसरे माह भी फ्यूल सरचार्ज लगाया है। इसके लिए डिस्कॉम ने आदेश जारी कर दिए है।