scriptधुलंडी के दिन अतिरिक्त पानी की सप्लाई करेगा विभाग | Department will supply additional water on Dhuledi | Patrika News

धुलंडी के दिन अतिरिक्त पानी की सप्लाई करेगा विभाग

locationजयपुरPublished: Mar 19, 2019 10:00:41 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

इसके लिए विभाग सुबह—शाम 15—15 मिनट की पानी सप्लाई में करेगा कटौती

water tank

water tank

जयपुर। धुलंडी के दिन 21 मार्च को अतिरिक्त पेयजल सप्लाई को लेकर जलदाय विभाग की सांस फूली हुई है। पेयजल किल्ल्त के बीच इस बार धुलंडी को 45 मिनट ही अतिरिक्त पेयजल सप्लाई होगी, जबकि अब तक एक घंटे से ज्यादा सप्लाई होती रही है। इसके लिए भी विभाग सुबह व शाम की निर्धारित सप्लाई में से 15—15 मिनट की कटौती करेगा। शहर में हर दिन 420 एमएलडी पेयजल सप्लाई होती है, जिसमें से धुलंडी के दिन पहले 100 एमएलडी पेयजल कटौती होगी और इतना ही पानी अतिरिक्त सप्लाई में दिया जाएगा। विभाग के मुख्य अभियंता आई.डी. खान ने बताया कि शहरभर में दोपहर 1.15 से दोपहर 2 बजे तक सप्लाई की जाएगी। इसके अलावा नियमित सप्लाई यथावत समय पर शुरू होगी। इस तरह समझें परेशानी पिछले वर्ष अगस्त में 30 प्रतिशत पेयजल कटौती शुरू की गई। इसी बीच 273 पुराने बंद पड़े ट्यूबवैल को संचालित करने का काम शुरू हुआ। इससे 40 एमएलडी पानी हर दिन लिया जा रहा है। बीसलपुर बांध में लगातार पानी की कमी होती जा रही है, जिससे विभाग की चिंता बढ़ रही है। यही कारण है कि लगातार ट्यूबवैल खुदाई की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो