scriptउपायुक्त बदला, तीन को दिए नोटिस | Deputy Commissioner Change gave three notices | Patrika News

उपायुक्त बदला, तीन को दिए नोटिस

locationजयपुरPublished: May 14, 2019 08:57:25 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

शहर में कुत्तों का आंतक का मामला
भाजपा पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त को दिया ज्ञापन

उपायुक्त बदला, तीन को दिए नोटिस

उपायुक्त बदला, तीन को दिए नोटिस

जयपुर। शहर में आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए उपायुक्त पशु प्रबंधन को बदल दिया, वहीं उपायुक्त सैनी सहित प्रभारी पशु चिकित्सक हरेन्द्र व संबंधित फर्म को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही अब नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त अरुण गर्ग इस मामले की साप्ताहित समिक्षा करेंगे। उधर, कुत्तों के आतंक को लेकर भाजपा के पार्षदों ने निगम आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। पार्षदों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
नगर निगम के मोती डूंगरी जोन व मानसरोवर जोन में पिछले चार-पांच दिनों से आवारा कुत्तों ने करीब 20 से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया। कुछ मासूमों को कुत्तों ने नोंच कर बूरी तरह घायल कर दिया। इस मामले को नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार को उपायुक्त भोमाराम सैनी को बदल दिया है, उनकी जगह उपायुक्त रामकिशोर मेहता को लगाया गया है। सैनी को कच्ची बस्ती व एनयूएलएम उपायुक्त लगाया गया है। वहीं सैनी के साथ प्रभारी डॉक्टर हरेन्द्र सिंह व कुत्तों को पकडऩे वाल फर्म को नोटिस जारी कर दिया है। निगम आयुक्त ने नोटिस के माध्यम से तीनों से कारण पूछने के साथ कार्रवाई के लिए चेताया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो