scriptजेडीए में बदले उपायुक्तों के जोन | deputy commissioners zones changed in JDA | Patrika News

जेडीए में बदले उपायुक्तों के जोन

locationजयपुरPublished: Aug 29, 2019 12:52:37 am

जयपुर विकास प्राधिकरण में बड़ा फेरबदल करते हुए प्रशासन ने बुधवार को उपायुक्तों के कार्यक्षेत्र (जोन क्षेत्र) बदल दिए। इसमें एक अधिशाषी अभियंता (एक्सईएन) को भी इंजीनियरिंग के कार्य से हटाकर जोन उपायुक्त (डीसी) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जयपुर विकास प्राधिकरण में बड़ा फेरबदल करते हुए प्रशासन ने बुधवार को उपायुक्तों के कार्यक्षेत्र (जोन क्षेत्र) बदल दिए। इसमें एक अधिशाषी अभियंता (एक्सईएन) को भी इंजीनियरिंग के कार्य से हटाकर जोन उपायुक्त (डीसी) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह नियुक्ति रही चर्चा में
जोन 9 के एक्सईएन एन.एल. मित्तल को एक्सईएन पद से हटाकर जोन 6 का उपायुक्त बनाया गया है, जो जेडीए में चर्चा का विषय बना हुआ है।

किसे मिला, कहां का चार्ज
अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अबू सूफियान चौहान को जोन 9 के साथ जोन 4 व 10 का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है तो सुभाष महरिया को जोन 12, बीरबल सिंह को जोन 1 के साथ 13 का अतिरिक्त चार्ज, डॉ. प्रिया बलराम शर्मा को जोन 2 के साथ 3 का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
इसी प्रकार, बलवंत सिंह लिग्री को पृथ्वीराज नगर (दक्षिण), रामप्रसाद मीणा को उपायुक्त (वाहन) के साथ पृथ्वीराज नगर (उत्तर प्रथम), ओमप्रकाश थानवी को जोन 5, लोकेश कुमार गौतम को जोन 7 के साथ 11 का अतिरिक्त चार्ज, श्रुति भारद्वाज को अतिरिक्त आयुक्त (भूमि), पुनर्वास, भूमि अवाप्ति अधिकारी के साथ जोन 14 का अतिरिक्त चार्ज, पूनम प्रसाद सागर को अतिरिक्त आयुक्त (रिकॉर्ड एवं स्टोर) के साथ जोन 8 का अतिरिक्त चार्ज और नरेंद्र जैन को पृथ्वीराज नगर (उत्तर द्वितीय) का कार्यभार सौंपा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो