डेयरियों में बिकने वाले कच्चे दूध के भाव 53 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गए हैं। यही कारण है कि देशी घी के भाव निरंतर बढ़ रहे हैं। इस बीच मिल्क पाउडर में भी लिवाली चलने से डेढ़ माह के दौरान 80 रुपए प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है। स्थानीय डेयरी उत्पाद बाजार में ब्रांडेड घी के थोक भाव 7500 रुपए प्रति 15 किलो के पार निकल गए हैं। देशी घी व्यापारियों का कहना है कि पिछले दो माह से देशी घी लगातार महंगा हो रहा है। दो माह में एक टिन पर एक हजार रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। इस तेजी का कारण गाय, भैंस के दूध में तेजी है। गर्मी में दूध उत्पादन कम हो जाता है। भविष्य में भी घी और महंगा होने की आशंका है।