scriptराजनीति में विकास, मुद्दों पर काम की जरूरत | Development in politics, the need for work on issues | Patrika News

राजनीति में विकास, मुद्दों पर काम की जरूरत

locationजयपुरPublished: Apr 17, 2018 12:24:12 pm

Submitted by:

Priyanka Yadav

मालवीय नगर पत्रिका की ओर से एमएनआइटी विद्यार्थी सम्मेलन

change maker
जयपुर . आजकल के युवाओं की सोच है कि राजनीति को हम गंदा मानते हैं, जबकि कुछ की सोच ने इसे ऐसा बना दिया है। अब राजनीति में बड़े स्तर पर बदलाव आने की जरूरत है। राजस्थान पत्रिका की और से चलाए जा रहे महाअभियान ‘स्वच्छ करें राजनीति’ को लेकर एमएनआईटी के मालवीय सभागार में विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों ने राजनितिक मुद्दों पर अपनी बेबाकी से राय रखी। इस आयोजन में विभिन्न यूनिवर्सिटीज और कॉलेज से आए युवाओ ने एक स्वर में कहा कि राजनीति में बदलाव का बीड़ा अब हम उठाएंगे। युवाओ ने कहा की अब वे चेंजमेकर बन कर न सिर्फ राजनीति बल्कि लोकतंत्र के स्वरूप में भी परिवर्तन करेंगे। इस सम्मेलन में एमएनआईटी कॉलेज, जेईसीआरसी कॉलेज, सुबोध कॉलेज, सहित राजस्थान यूनिवर्सिटी और महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने काफी संख्या में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी राय देते हुए कहा कि राजनीति में तीन बड़े बदलाव लाने की बहुत की जरूरत है विचारधारा, विकास और मुद्दे। कार्यक्रम में आरटीयू के पूर्व कुलपति और एमएनआईटी कॉलेज के चीफ विजिलेंस ऑफिसर प्रो.आर.पी. यादव, डॉ. स्नेहलता ढाका और डॉ. प्रीति भट्ट ने भी विचार व्यक्त किए।
साझा किए अपने विचार

इन्द्र सिंह कपूरिया, मोहित कुमार, विक्रम चौधरी, प्रिंस पारीक, श्रवण चौधरी, अखिलेश प्रजापत, अहसान अली, आदित्य, रवीन्द्र, भरत सिंह, प्रसन्न जैन, राहुल भास्कर, सुमेर, मुकेश, सुरेश चौधरी, अभिषेक सिंह, शुभम माहेश्वरी, ऋषिराज माहेश्वरी, सौम्या चतुर्वेदी, अभिषेक मीणा, राजेश चौधरी, नम्रता भारद्वाज, अजय नेहरा, शिवम गुप्ता, रामनिवास विश्नोई, देवेश भारत, उज्ज्वल शर्मा, यशदीप पाराशर, राकेश चौधरी, संध्या सुथार सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।
छात्र नेताओं ने भी रखी बात

मनीष यादव, महेंद्र सिंह शेखावत, पवन यादव, शंकर गौरा, मानवेन्द्र बुड़ानिया, महासचिव, अखिलेश पारीक, संजय माचेड़ी, आदित्य प्रताप सिंह, हुश्यार मीणा, नितिन शर्मा, मोहन यादव, देवेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र सिंह शेखावत, विनोद जाखड, महेश सामोता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो