scriptखुद में लाएं सकारात्मक बदलाव, ध्यान दें सेल्फ डवलपमेंट पर | development skills | Patrika News

खुद में लाएं सकारात्मक बदलाव, ध्यान दें सेल्फ डवलपमेंट पर

locationजयपुरPublished: Feb 15, 2020 03:42:44 pm

Submitted by:

Mridula Sharma

सफल और खुशहाल लोगों में शामिल होना चाहते हैं तो करें ये पहल

निजि और पेशेवर जीवन में सफल होने लिए सेल्फ डवलपमेंट बहुत जरूरी है। जीवन के हर मोड़ में तभी सफलता मिलती है जब आप संपूर्ण विकास पर ध्यान देते हैं। स्वयं से संपूर्ण विकास का वादा करने का मतलब ही यह है कि आप अपनी शिक्षा और कौशल को निखारने का भरपूर प्रयास करते हैं। यही चीज आपको सफलता की ओर ले जाती है। साथ ही आप जीवन में मिलने वाली चुनौतियों के प्रति भी सजग बनते हैं। इस तरह सफलता और खुशियों के लिए आपको लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपयोगी टिप्स के बारे में…
जिज्ञासा को समझें
सफल लोगों में शामिल होने के लिए आपको स्वयं के अंदर बच्चों की तरह जिज्ञासा विकसित करनी होगी। जिस तरह छोटे बच्चे नई चीजों को जानने के लिए हर समय उत्सुक रहते हैं। ठीक इसी तरह आप में भी हर नई चीज को जानने और समझने की उत्सुकता होनी चाहिए। देखा जाए तो यही जिज्ञासा आपको कॅरियर पथ पर आगे बढ़ने में मदद करती है। साथ ही अनुशासन को भी सीखना होगा। उत्सुकता और जिज्ञासा आपको हर परिस्थितियों को मैनेज करने की एनर्जी देती है। इसी वजह से जीवन और बिजनेस में आपके अचीवमेंट लोगों से अलग हो सकते हैं।
किस दिशा में आगे बढ़ना है
जब आप अपने विकास पर ध्यान देते हैं तो आप अपने अचीवमेंट को लेकर भी सक्रिय हो जाते हैं। इससे आपकी यह समझ भी विकसित होती है कि आपको किस दिशा में आगे बढ़ना है। दरअसल, जब लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आपके पास सही दिशा नहीं होगी तो आपके प्रयास भी विफल हो जाएंगे। इसलिए जो लक्ष्य आपके लिए महत्त्वपूर्ण है, उनके लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म गोल्स बनाएं। डायरेक्शन का सेंस आपका फोकस बढ़ाएगा।
स्वयं में लचीलापन लाएं
जीवन और बिजनेस में जब आप कठिन परिस्थितियों से गुजरते हैं तो यह समय आपकी कुशलताओं को निखारने का काम करता है। इस दौरान आपको बहुत कुछ नया सीखने में मदद मिलती है। हालांकि पर्सनल डवलपमेंट से आप हर तरह की नकारात्मक परिस्थितियों को हैंडल नहीं कर सकते हैं लेकिन यह आपको आशावादी नजरिए के साथ इनका सामना करने का साहस देता है। इसलिए अपने व्यक्तित्व में लचीलापन लाना जरूरी है।
अपना सेंस डवलप करें
सेल्फ डवलपमेंट को समझने के लिए आपको अपनी वैल्यूज, टारगेट और अपने पैशन पर ध्यान देना होगा। दरअसल, जब आपको स्वयं पर भरोसा होगा तभी आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। लाइफ, पीपुल, बिजनेस सभी के बारे में आपकी स्पष्ट सोच होनी चाहिए, तभी आप स्वयं में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो