scriptजयपुर में डीजीपी, कमिश्नर व अफसरों के साथ जवानों ने खेली होली | DGP, commissioner and officers played holi at Jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर में डीजीपी, कमिश्नर व अफसरों के साथ जवानों ने खेली होली

इस बार शहर पुलिस लाइन में हुआ रंगोत्सव का आयोजन
अलसुबह से शुरु हुई होली की धूम, दोपहर तक झूमते रहे पुलिस जवान

जयपुरMar 22, 2019 / 11:14 pm

Nitin Sharma

police holi

holi

जयपुर. राजधानी में होली व धुलंडी का त्यौहार सकुशल बीतने के बाद सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद पुलिस अफसरों व जवानों ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में होली खेली। सुबह चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित होली महोत्सव समारोह में डीजीपी कपिल गर्ग और पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव सहित कमिश्नरेट के आला अफसर पहुंचे। डीजीपी गर्ग ने एक दूसरे पर फूल बरसाकर होली की शुरुआत की। इसके बाद चंग-ढप और डीजे पर बॉलीवुड व राजस्थानी सॉग्स के बीच पुलिस के जवानों ने कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल कमिश्नर लक्ष्मण गौड़, प्रसन्न खमेसरा व अजयपाल लांबा मौजूद रहे। इसके अलावा डीसीपी ट्रेफिक राहुल प्रकाश, डीसीपी वेस्ट विकास शर्मा, डीसीपी नार्थ मनोज कुमार, डीसीपी कावेंद्र सागर ने भी रंगोत्सव में शिरकत की।
पुलिस अफसरों व जवानों ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी। पुलिस लाइन में जवानों ने डीजीपी से साप्ताहिक अवकाश लागू करने की बात कही। तब डीजीपी ने सकारात्मक आश्वासन दिया। होली महोत्सव के दौरान कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव व अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर लक्ष्मण गौड़ ने हास्य व्यंग्य के किस्से सुनाए।
इसे सुनकर जवानों के बीच तालियों के साथ हंसी के ठहाके गूंजते रहे। डीसीपी राहुल प्रकाश के डांस ने भी खूब वहीं, पुलिस लाइन में होली के बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव व आला अफसर अजमेरी गेट स्थित यादगार ट्रेफिक पुलिस कंट्रोल रुम पहुंचे। वहां भी अफसरों ने ठूमके लगाए।
इसके बाद पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव और अन्य सभी अधिकारी नार्थ जिले के कोतवाली पुलिस थाने पहुंचे। जहां डीसीपी मनोज कुमार, थानाप्रभारी अरुण पूनियां ने जवानों के साथ पुष्प वर्षा कर अफसरों का स्वागत किया। इसके बाद डीजे की धुन पर फिर से पुलिस के जवानों की फरमाईश पर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, डीसीपी राहुल प्रकाश, मनोज कुमार, एडिशनल डीसीपी राजेंद्र त्यागी ने डांस किया।
वहीं, एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर, सुमित गुप्ता व आरपीएस संदीप सारस्वत ने जमकर ठूमके लगाए। इसी बीच पुलिस के जवान फूल बरसाते रहे। पुलिस होली का यह कार्यक्रम दोपहर करीब 2 बजे तक चला। इस दौरान कमिश्नरेट में सीएलजी सदस्यों और ट्रेफिक वार्डन्स ने कानून व्यवस्था संभालने में पुलिस की मदद की। इससे पहले एसीपी मेघचंद मीणा व कोतवाली थानाप्रभारी अरुण पूनियां ने एसओएस बालग्राम में बच्चों के साथ होली मनाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो