scriptडीजीपी एम.एल.लाठर ने लगाई कोविड वैक्सीन | DGP ML Lather put Kovid vaccine | Patrika News
जयपुर

डीजीपी एम.एल.लाठर ने लगाई कोविड वैक्सीन

एडीजी क्राइम डॉ रवि मेहरड़ा ने भी लगाई वैक्सीन

जयपुरFeb 16, 2021 / 09:28 pm

Lalit Tiwari

dig-dgp-lathar.jpg
महानिदेशक पुलिस एम.एल लाठर ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन लगवाईं और समस्त पुलिस कर्मियों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया। लाठर ने वैक्सीन लगवाने के बाद अपने संदेश में कहा कि कोविड वेक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है और इससे कोरोना का प्रभावी प्रतिरक्षण भी हो रहा है। उन्होंने सभी पुलिस
कर्मियों से अपनी बारी आते ही अपना वैक्सीनेशन करवाने का आग्रह किया।अतिरिक्त महानिदेशक डॉ रवि मेहरड़ा , गोविंद गुप्ता सहित आईपीएस से लेकर कांस्टेबल स्तर तक के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मंत्रालयिक कर्मियों ने भी वैक्सीन लगवाई। डीजीपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय में आयोजित कोविड वैक्सिनेशन शिविर में किसी भी पुलिसकर्मी
में वैक्सीन के किसी प्रकार के दुष्प्रभाव नही हुए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे भी कोविड वैक्सिनेशन सत्र आयोजित किया जाएगा। डीजीपी ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए पुलिसकर्मियों में खासा उत्साह बना हुआ है। पुलिसकर्मियों का कहना था कि वैक्सीन लगने से वह अब कोरोना से बच पाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो