जयपुरPublished: Nov 19, 2022 11:14:48 am
firoz shaifi
-सरदारशहर उपचुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारकों की सूची में शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को शामिल नहीं करने के बाद अब भारत जोड़ो यात्रा के लिए बनी समितियों में भी नहीं मिली जगह, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और सचिन पायलट कैंप की ओर से लगातार दबाव का दिख रहा असर, समानांतर विधायक दल की बैठक बुलाने के आरोप में 50 दिन से भी ज्यादा समय बीतने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर शीर्ष नेतृत्व पर उठ रहे थे सवाल
जयपुर। 25 सितंबर को समानांतर विधायक दल की बैठक बुलाने के आरोप में कार्रवाई का सामना कर रहे संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल, कैबिनेट मंत्री महेश जोशी और आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ की मुश्किलें अब और ज्यादा बढ़ गई हैं।