scriptममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा ने जयपुर में दिया धरना | dharna against mamta banerjee | Patrika News

ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा ने जयपुर में दिया धरना

locationजयपुरPublished: May 15, 2019 07:03:02 pm

Submitted by:

hanuman galwa

राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, लगाया तानाशाही का आरोपकोलकाता में अमित शाह के रोड शो में हिंसा का मामला

bjp

bjp

कोलकाता में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हिंसा के विरोध में भाजपा ने जयपुर में सिविल लाइन्स फाटक पर दो घंटे सांकेतिक धरना देकर विरोध जताया। धरने के बाद प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी के नेतृत्व में भाजपा के शिष्टमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अलोकतांत्रिक बर्ताव और तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
भाजपा कार्यकर्ता बुधवार को दोपहर बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय से पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारे लिखी तख्तियों के साथ सिविल लाइन्स फाटक के लिए रवाना हुए। सिविल लाइन्स फाटक पहुंचकर कार्यकर्ता शांति से धरने पर बैठ गए। धरने के बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन लाल सैनी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल राज्यपाल को ज्ञापन देने राजभवन गया। राज्यपाल को दिए ज्ञापन में कहा गया कि कोलकाता में अमित शाह के शांतिपूर्ण रोड शो में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा करवाकर अलोकतांत्रिक कृत्य किया है। ज्ञापन के बाद मदन लाल सैनी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सुनिश्चित जीत को देखकर ममता बनर्जी बौखला गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता ममता को सबक सिखाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो