जयपुरPublished: Sep 21, 2023 04:34:10 pm
Girraj Sharma
Power Production starts: प्रदेश में बिजली संकट के बीच राहत की खबर है। पिछले 4 साल से बंद पड़ी धौलपुर गैस विद्युत तापीय परियोजना से फिर से बिजली उत्पादन शुरू हो गया है।
जयपुर। प्रदेश में बिजली संकट के बीच राहत की खबर है। पिछले 4 साल से बंद पड़ी धौलपुर गैस विद्युत तापीय परियोजना से फिर से बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। परियोजना की 110 मेगावाट क्षमता की एक इकाई से आज सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर उत्पादन शुरू हुआ। इससे प्रतिदिन करीब 26.50 लाख यूनिट बिजली उपलब्ध हो सकेगी। इस परियोजना की बंद पड़ी दो यूनिटों को भी 30 सितंबर से पहले चालू करने की तैयारी है।