जेकेके में पुस्तक 'तुम्हें भूल चुका हूं' पर संवाद
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जवाहर कला केंद्र की ओर से शायर अमित गोस्वामी की गजल और नज्म संग्रह 'तुम्हें भूल चुका हूं' पुस्तक पर संवाद का आयोजन किया गया। यह संवाद कार्यक्रम जेकेके के बुक क्लब में आयोजित किया गया।
जयपुर
Published: March 14, 2022 09:58:23 pm
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत
. शायर अमित गोस्वामी की गजल और नज्म संग्रह पर हुई चर्चा
जयपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जवाहर कला केंद्र की ओर से शायर अमित गोस्वामी की गजल और नज्म संग्रह 'तुम्हें भूल चुका हूं' पुस्तक पर संवाद का आयोजन किया गया। यह संवाद कार्यक्रम जेकेके के बुक क्लब में आयोजित किया गया। इस दौरान शायर अमित गोस्वामी ने अपनी पुस्तक के पीछे की प्रेरणा और शायरी लिखने की शुरुआत के बारे में चर्चा की। इसके साथ उन्होंने दर्शकों के अपनी लिखी कुछ नज्में और गजलें भी पढ़कर सुनाई। वे प्रख्यात लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ के साथ चर्चा कर रहे थे। अमित गोस्वामी ने उर्दू पढऩे और समझने के बारे में बात करते हुए कहा कि यह उनके पिताजी की देन है। उनके पिता पंडित जश करण गोस्वामी साहित्य प्रेमी थे। उन्होंने बताया कि मैंने बचपन से ही गालिब को पढ़ा और सुना है। उर्दू की बारीकियों को सुनकर और पढ़कर ज्यादा सीखा है। गजलें और नज्में लिखने की बात पर उन्होंने कहा कि मैं महसूस करके लिखता हूं। जो मैंने महसूस कियाए वही मैंने लिखा है। नज्में ज्यादा पढ़ी हैं इसलिए वही जरिया बन गई। गोस्वामी ने कहा कि मैंने गालिब सहित जिसको भी पढ़ा है, उनसे हमेशा कुछ न कुछ सीखा है। संवाद के दौरान गोस्वामी ने अपनी लिखी कुछ नज्में और गजले जैसे कि' तुम्हें भूल चुका हूं', ' हाथों की लकीरों में नहीं लिखवाया', 'अब उसके लहजे में अखबार जैसी खुश्की है,' 'आते-.आते रह गया मुझको करार' आदि दर्शकों को पढ़कर सुनाई।

जेकेके में पुस्तक 'तुम्हें भूल चुका हूं' पर संवाद
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
