script

राजस्थान में हाइवे पर अचानक..

locationजयपुरPublished: Nov 17, 2019 07:31:47 pm

Submitted by:

manish chaturvedi

जयपुर. सीकर के नीमकाथाना में रविवार को चौकाने वाला मामला सामने आया है। हाइवे पर डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया। जिसके बाद ऐसा हुआ, जो चौका देने वाला था। डीजल के टैंकर के पलटने के बाद मौके पर लोगों का हुजूम लग गया। लोग मौके पर ड्रम, बाल्टी व अन्य बर्तन लेकर पहुंचने लगे और डीजल भरकर ले जाने लगे।

Diesel-filled tanker overturns

Diesel-filled tanker overturns

जयपुर. सीकर के नीमकाथाना में रविवार को चौकाने वाला मामला सामने आया है। हाइवे पर डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया। जिसके बाद ऐसा हुआ, जो चौका देने वाला था। डीजल के टैंकर के पलटने के बाद मौके पर लोगों का हुजूम लग गया। लोग मौके पर ड्रम, बाल्टी व अन्य बर्तन लेकर पहुंचने लगे और डीजल भरकर ले जाने लगे।
डीजल को ले जाते देख पुलिस भी सकपका गई। क्योंकि मामला खतरे से खाली नहीं था। बाद में पुलिस ने लोगों को मौके से हटाया। और मौके पर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

मामला नीमकाथाना के चला गांव का है। जहां जयपुर—खेतड़ी स्टेट हाइवे पर रविवार सुबह डीजल से भरा टैंकर पलट गया। यह टैंकर जयपुर से गाढ़ाखेड़ा जा रहा था। तेज गति से दौड़ रहे इस टैंकर का अचानक संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया। जिसमें चालक घायल हो गया। घायलावस्था में चालक को अस्पताल ले जाया गया।
इस टैंकर में 12 हजार लीटर डीजल भरा था। जो टैंकर पलटने के बाद सड़क पर बहने लगा। टैंकर को पलटने के बाद एकबारगी मौके पर अफरा तफरी मच गई। लेकिन बाद में लोगों ने देखा कि टैंकर से डीजल बह रहा है। उसके बाद लोगों का मौके पर हुजूम लग गया।
लोगों घरो से बाल्टी, ड्रम व अन्य बर्तन लेकर आने लगे। डीजल को भरकर घर ले जाने लगे। यह क्रम लोगों का लगातार चलता रहा। इस दौरान मौके पर डीजल लेकर जाने वालों में महिलाएं दिखाई दी। इधर, टैंकर के पलटने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
डीजल से भरा टैंकर हाइवे पर पलटने के बाद यातायात जाम हो गया। हाइवे पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान टैंकर में से डीजल का रिसाव होता रहा। जिसे लोग भर रहे थे। हाइवे पर रिश्ते डीजल व लोगों की भारी संख्या को देख पुलिस को अनहोनी की आशंका हुई। पुलिस ने लोगों को मौके से हटाया।

ट्रेंडिंग वीडियो