scriptअबकी बार डीजल भी 100 रुपए के पार, राजस्थान के श्रीगंगानगर में डीजल 100 रुपए 5 पैसे लीटर | diesel prices cross Rs 100 mark in rajasthan sri ganganagar | Patrika News

अबकी बार डीजल भी 100 रुपए के पार, राजस्थान के श्रीगंगानगर में डीजल 100 रुपए 5 पैसे लीटर

locationजयपुरPublished: Jun 12, 2021 10:16:05 am

Submitted by:

santosh

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी विरोध बीच भी पेट्रोल और डीजल के दामों में तेल कंपनियों ने 12 जून को एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है।

diesel.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जयपुर। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी विरोध बीच भी पेट्रोल और डीजल के दामों में तेल कंपनियों ने 12 जून को एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। जून माह में ये सातवीं बार दाम बढ़ाए गए हैं। 12 जून को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 29 पैसे और डीजल के दाम में भी 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

इस बढ़ोतरी के बाद जयपुर में 12 जून को पेट्रोल के दाम 102 रुपए 73 पैसे और डीजल के दाम 95 रुपए 92 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं। इस तरह साल 2021 में तेल कंपनियों ने 49 बार दामों में बढ़ोतरी कर डीजल के दाम 15 रुपए 03 पैसे और पेट्रोल के दाम 14 रुपए 08 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। वहीं विधानसभा चुनाव के बाद 12 जून को 23 वीं बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है।

इस बढ़ोतरी के बाद पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक मात्र 40 दिन में ही डीजल 6 रुपए से अधिक महंगा हो चुका है। विधानसभा चुनाव के बाद की बात करें तो मात्र पिछले 40 दिनों में ही जयपुर में डीजल के दामों में 6 रुपए 69 पैसे और पेट्रोल के दामों में 6 रुपए 12 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है। इसके पहले 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव के माहौल में दो महीने के दौरान डीजल के दामों में 4 बार में जो 78 पैसे की कमी की गई।

थी और पांच बार में पेट्रोल के दामों में भी जो 95 पैसे की कमी गई थी, ऐसा लगता है कि चुनाव के बाद से इन दो माह की पूरी भरपाई लगातार जारी है और चुनाव के बाद मात्र 40 दिनों में ही 23 बार पेट्रोल और डीजल के भाव अब तक बढ़ चुके हैं। राजस्थान के श्री गंगानगर में तो अब डीजल भी 100 रुपए 05 पैसे प्रति लीटर हो चुके हैं और पेट्रोल राजस्थान के इस शहर में 107 रुपए 22 पैसे प्रति लीटर हो चुका है।

पूरे देश में ये डीजल के सबसे अधिक भाव हैं। जिले के रूप में देखें तो पूरे देश में पेट्रोल और डीजल समेत सभी पेट्रो उत्पादों के सबसे अधिक भाव राजस्थान के इसी जिले में बने हुए हैं। बात करें कच्चे तेल के दामों की तो कच्चे तेल के दामों में कमोबेश तेजी का रुझान है। ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 12 जून को सुबह 7 बजे 72.67 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे हैं और डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम भी 70.91 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर हैं, जो कि इस साल के अधिकतम दाम हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो